Muzaffarnagar News: बस चालकों में सवारियों को बैठाने को लेकर हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सवारियां बैठाने को लेकर दो बसों के चालकों में बीच सड़क मारपीट हो गयी जहां लात घूंसे और लाठी भी चले। पुलिस का खौफ जहां एक तरफ गुंडे बदमाशों पर है लेकिन सवारियां बैठाने वाले बस चालकों पर शायद पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है
तभी तो शहर के बीचो-बीच खुलेआम सवारियां बैठाने को लेकर दो बस चालकों में सवारियों को बैठाने को लेकर मारपीट हुई जिसमें लातघूसों के साथ डंडे भा चले।
थाना सिविल लाईन क्षेत्र के सरकुलर रोड पर बस चालकों ने एक दूसरे को देखने की धमकी तक दे डाली गइ जितनी देर में घटना का पता चलते पुलिस मौके पर पहुंचती उतने में ही वहां से दोनों बस चालक अपनी अपनी बस लेकर मौके से फरार हो गए।
बड़ी बात यह देखने को मिली कि जिन सवारियों को लेकर दो बस चालकों में आपस में जबरदस्त घमासान हो गया वह सवारियां बस में बैठी ही नहीं।
दिनदहाड़े दो बस चालकों में हुए आपस में घमासान को देखने के लिए मौके पर तमाशबीनो की जहां भीड़ जुट गई तो वही क्षेत्र के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। दोनों ही बसे भैंसाली डिपो की अनुबंधित बसे बताई जा रही जो मु० नगर से मेरठ के लिए चली थी।