Muzaffarnagar News-वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत अभियान का शुभारंभ
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत मैपल्स एकेडमी बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के वन्य प्राणी पार्क मे वन्य प्राणी संरक्षण हेतु जन जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया। वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत मैपल्स एकेडमी बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के वन्य प्राणी पार्क मे वन्य प्राणी संरक्षण हेतु जन जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया
जिसमें छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणियों के महत्व के विषय मे बताया गया कि वन्य प्राणी हमारे वनों व हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कडी है जिसके लिए वन्य प्राणियों का संरक्षण अति आवश्यक है। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं को राज्य पक्षी सारस,राज्य वन्य पक्षी बारासिंघा,राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन, शेर, चीता व बाघ आदि के विषय मे विस्तार से बताया गया।
वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ.प्र. शासनज् के निर्देशानुसार जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया व प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री कन्हैया पटेल के निर्देशन वन्य प्राणी संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार के जन जागरुकता कार्यक्रम जैसे, भाषण, गोष्ठी व वाद विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन श्री सतीशचंद गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जीवो पर दया करो की शिक्षा दी गई। इस अवसर पर एक नेचर क्विज का आयोजन किया गया जिसमें सफल ०७ छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणियों की जानकारी हेतु हैंडबिल व पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम मे मेपल्स एकेडमी से प्रवक्ता ऋतु शर्मा, सोनू सैनी, समाजसेवी अजय गोयल व वन विभाग से अंशी लाल, राजेश कुमार व नरेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।

