समाचार (Muzaffarnagar News)
सड़क हादसे में बाइक सवार दो की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । चरथावल रोड पर बस से टकराकर दो बाईक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव मोर्चरी पहुंचवाए। पुलिस के अनुसार चरथावल की और जा रही बाइक विपरीत दिशा से आ रही निजी बस से टकरा गई। जिसके चलते दोनों बाइक सवारों की घायल होने के बाद मौत हो गई। चरथावल रोड पर मुरादिया मदरसा के सामने भिड़ंत हुई।
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि मुजफ्फरनगर से बाइक पर सवार होकर आशीष पुत्र राजन तथा ऋषभ पुत्र सुनील त्यागी निवासी हकीमपुरा चरथावल की और जा रहे थे। बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर जब बाइक मुरादिया मदरसा के समीप पहुंची विपरीत दिशा से आ रही एक निजी बस से टकरा गई। बताया कि भिड़ंत इतनी भयानक हुई कि दोनों बाईक सवार गंभीर घायल हो गए। बताया कि बुढाना मोड़ चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बाइक सवारों को अस्पताल भिजवाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे।
पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी पहुंचवाए। बस चालक मौके से फरार हो गया। दो युवकों की सड़क दुर्घटना से मौत की खबर पर हड़कंप मच गया। शहर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जमा लोगों को एक और कर सड़क से बाइक एक और कराई तथा रास्ता खुलवाया।
शातिरों के दबोचा
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार आर्य एवं उनकी टीम ने सराहनीय गुडवर्क को अंजाम देते हुए सफलता अर्जित करते हुए गैंगस्टरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर के सघन पर्यवेक्षण व प्र०नि० राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में व०उ०नि० संजय कुमार आर्य द्वारा गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण जमील पुत्र कमालुद्दीन उर्फ जमालू नि० ग्राम निरधना थाना चरथावल मु०नगर, काला उर्फ मुजफ्फर पुत्र कय्युम नि० ग्राम दधेडू कला थाना चरथावल ग्राम निरधना से अभि० जमील उपरोक्त को काला उर्फ मुजफ्फर को ग्राम दधेडूकला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में व०उ०नि० संजय कुमार व उ०नि० संदीप कुमार व का० देवदर्शन व का० जयपाल सिंह को मिली सफलता।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी समस्याएं
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील खतौली में जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा तहसील खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारीध्कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। खतौली तहसील पर आयोजित उक्त सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी खतौली, क्षेत्राधिकारी खतौली सहित राजस्व व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
धूमधाम के साथ मनायेगी वैश्य सभा अग्रसैन जयंती
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने एस.डी.कॉलेज मार्किट मे आयोजित प्रेसवार्ता मे कहा कि वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर महाराजा अग्रसैन जयन्ति के उपलक्ष मे 2 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे महाराजा अग्रसैन प्रतिमा परिसर एसडी मार्किट में महाराजा अग्रसैन, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, शहीदे आजम भगत सिंह व हिन्दू हृदय सम्राट अशोक सिंघल के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी एवं राष्ट्र के निर्माण विषय पर चर्चा होगी। कार्यक्रम से पूर्व हवन एवं पूजन होगा। कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि 4 अक्टूबर को वैश्य मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह दोपहर एक बजे अग्रसैन भवन जटूजैड रोड पर आयोजित होगा। जिसमें छात्रो के साथ साथ आईएएस, आईपीएस, पीसीएस जे. एवं सीए मे चयनित छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश,मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,समाजसेवी राकेश बिन्दल,भाजपा नेता गौरव स्वरूप बंसल मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम मे दीप प्रज्जलवन पूर्व विधायक अशोक कंसल, सत्यवीर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष वैश्य सभा, सपा नेता सौरभ स्वरूप, विकास स्वरूप, राघव स्वरूप सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक योगेश भगत जी व राकेश कंसल हैं। पत्रकार वार्ता में अजय कुमार सिंघल महामंत्री, जर्नादन स्वरूप कोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार, पूर्व विधायक अशोक कंसल, योगेश भगतजी, रजत गोयल,भाजपा नेता तरूण मित्तल आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने किया रक्तदान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के जन्म दिवस के अवसर संगठन के युवा पदाधिकारी तरुण मित्तल, कार्तिक गोयल, सौरभ मित्तल, शिवकुमार सिंघल, अभिलक्ष मित्तल, राहुल गोयल, द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु की कामना की गई। इसके पश्चात संगठन के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी द्वारा केक वितरित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी भाजपा नरेश अग्रवाल का जन्मदिवस धूमधाम के साथ मनाते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की गई, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश अग्रवाल का जन्म दिवस पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, पवन वर्मा, हरिओम शर्मा, विजय कुच्छल, शिव कुमार सिंघल, पंकज जैन, शीतल कुमार, राकेश जैन, सुशील सिंघल, अनिल सिंघल, कार्तिक गोयल, गौरव जैन, राहुल गोयल, भूरा कुरेशी, आरिफ, भीम बालियान द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की दीर्घायु की कामना की गई
अभियान का शुभारंभ
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत मैपल्स एकेडमी बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के वन्य प्राणी पार्क मे वन्य प्राणी संरक्षण हेतु जन जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया। वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत मैपल्स एकेडमी बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर के वन्य प्राणी पार्क मे वन्य प्राणी संरक्षण हेतु जन जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणियों के महत्व के विषय मे बताया गया कि वन्य प्राणी हमारे वनों व हमारे जीवन की महत्वपूर्ण कडी है जिसके लिए वन्य प्राणियों का संरक्षण अति आवश्यक है। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं को राज्य पक्षी सारस,राज्य वन्य पक्षी बारासिंघा,राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन, शेर, चीता व बाघ आदि के विषय मे विस्तार से बताया गया। वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ.प्र. शासनज् के निर्देशानुसार जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया व प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग श्री कन्हैया पटेल के निर्देशन वन्य प्राणी संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार के जन जागरुकता कार्यक्रम जैसे, भाषण, गोष्ठी व वाद विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन श्री सतीशचंद गौतम, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जीवो पर दया करो की शिक्षा दी गई। इस अवसर पर एक नेचर क्विज का आयोजन किया गया जिसमें सफल ०७ छात्र-छात्राओं को वन्य प्राणियों की जानकारी हेतु हैंडबिल व पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम मे मेपल्स एकेडमी से प्रवक्ता ऋतु शर्मा, सोनू सैनी, समाजसेवी अजय गोयल व वन विभाग से अंशी लाल, राजेश कुमार व नरेंद्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।
अ.भा.हिंदू महासभा ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अखिल भारत हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा जहां उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारी को दिया। अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रहित में मांग करती है कि भारत सरकार संसद में बिल पास कर १९९५ एक्ट को समाप्त कर सभी धर्मों से जुड़े ट्रस्टों को समान अधिकार दे। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, सुरेश कुमार बारी, जिला प्रभारी मनोज चौहान, जिला महासचिव बसंत कश्यप, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, गौतम कुमार, जिला सचिव कुलदीप कुमार, प्रदीप कोरी,युवा जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा, युवा नगर उपाध्यक्ष गोपी वर्मा, सौरभ रॉय आदि मौजूद रहे।
सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के साथ ही देशभक्ति की भावना कायम करने के प्रयासों में जुटे संयुक्त समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज शहर के प्रमुख व्यस्ततम चौराहे हनुमान चौक पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। लगभग एक वर्ष से नगर के विभिन्न चौराहों पर सामूहिक राष्ट्रगान करा रहे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज शहर के सबसे प्रमुख चौराहे हनुमान चौक पर हनुमानजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ ही युवाओं व बुजुर्गो के साथ मिलकर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कर जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने का संकल्प दोहराया। प्रमुख समाजसेवी के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों की सैंकड़ों बालिकाओं ने सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। प्रसिद्ध गायक सतपाल सिंह ने देशभक्ति गीत से वातावरण को देशभक्ति से परिपूर्ण कर दिया। मेरठ सेवा समाज के संयोजक कुलदीप त्यागी ने भी आज के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बढाने में सहायता मिलती है। उन्होंने इस अभियान में समाजसेवी मनीष चौधरी को हरसंभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस तरह के कार्यक्रम संभव हो सके हैं। उन्होने कहा कि जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के लिए काम करना ही समाजसेवी टीम का मकसद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों की हरसंभव सहायता की जायेगी, विशेषकर बालिकाओं की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांतीय संयोजक सेवा प्रकोष्ठ फैजुर्रहमान ने आज के सामूहिक राष्ट्रगान की सराहना करते हुए कहा कि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी द्वारा पिछले एक साल से सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी समुदायों को एक साथ लेकर चलने का कार्य किया जा रहा है, जिससे साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने में सफलता मिल रही है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सामूहिक राष्ट्रगान के आयोजन में योगेंद्र कुमार मुन्ना, गीता ठाकुर, नरेश एडवोकेट, श्याम कुमार कश्यप, पूजा द्विवेदी, युवराज सक्षम चौधरी, केपी चौधरी, नवीन कश्यप, नदीम अंसारी, विजय कश्यप, हंसराज कश्यप, साधू कश्यप, मुकेश कश्यप, राजेन्द्र कश्यप, सौरभ चौधरी, लक्षय कश्यप, मोती कश्यप, शिवांश कश्यप, मुन्नू कश्यप, प्रवीण, महेश थापा, संगीता, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।
छापेमारी के दौरान बकायेदारों के काटे कनैक्शन
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सवेरे से ही विद्युत विभाग द्वारा ताबडतोड छापेमारी से हड़कम्प मच गया। जहां दस हजार से ऊपर के विद्युत बकायेदारों के कनैक्शन काटे गये। वहीं दिन निकलते ही विद्युत विभाग की छापेमारी से हड़कम्प मचा रहा। जेई चरथावल देहात आशीष कुमार की ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान १० हजार से ज्यादा बकाया दारों के काटे कनेक्शन केबिल। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर का मामला।
विजयादशमी महोत्सव पर रामलीला मंचन’
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पचेंडा रोड स्थित पी आर पब्लिक स्कूल में बुराई पर अच्छाई की जीत का महोत्सव विजयदशमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल निदेशक अनघ सिंघल और प्रधानाचार्या मानसी सिंगल द्वारा सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में नर्सरी और प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के द्वारा भगवान राम के जीवन की लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया। कर्तव्य, माहिरा, आकांक्षा ,कृतिका, मैविश अलसबा ,अभिनव, विराट, रिहान आदि ने क्रमशः दशरथ कैकयी,कौशल्या ,सुमित्रा ,राम ,सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण के चरित्र को अभिनीत किया। स्कूल प्रबंधन समिति ,अध्यापकगणऔर बच्चों के द्वारा स्कूल प्रांगण में रावण के पुतले का दहन किया गया।प्रधानाचार्या मानसी सिंघल निदेशक आनंद सिंघल जी ने सभी को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल जी ने बच्चों को बताया कि विजयदशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है इस दिन श्री राम ने रावण को युद्ध में मारकर लंका पर विजय प्राप्त कर विभीषण को लंका का राज्य सौंप दिया था। यह पर्व हमेशा संदेश देता है कि बुरे कार्य करने वालों की हमेशा हार ही होती है। सीता का अपहरण करने वाले विद्वान रावण को अंत में हार का सामना करना पड़ा। इसलिए हमें हमेशा अच्छे कार्य करने चाहिए और अपने मन मस्तिष्क में हमेशा अच्छे विचारों का ही समावेश करना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन दिव्या शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में ममता, पायल, रितिका ,मोनिका ,इशिका ने उनका साथ दिया।
राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई जयन्ती
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म जूनियर हाई स्कूल मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंति धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री विनिता गर्ग ने दोनो महापुरूषो के चित्र पर माल्यार्पण किया व अन्य शिक्षकां,शिक्षिकाओ तथा विद्यार्थियो ने दोनो महापुरूषो के चित्रो पर पुष्प अर्पित किए। प्रधानाचार्य ने दोनो महापुरूषों के त्याग, बलिदान एवं देश के प्रति अटूट निष्ठा के बारे मे बच्चों को जानकारी दी। उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आज भी पूरा देश नमन करता है तथा शास्त्री जी के आदर्शवादी कार्यो के सम्बन्ध मे याद किया जाता है। उन्होने दोनो महापुरूषो के जीवन पर प्रकाश डाला व छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का अनुरोध किया। राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) किड्जी न्यू मंडी स्कूल में दशहरे के अवसर पर रामलीला व अन्य रंगा रंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्कूल को अति सुंदर रूप से सजाया गया । तथा बच्चो का उत्साह वर्धन करने हेतु विशेष रूप से बच्चों के ग्रैंड पैरेंट्स को बुलाया गया । इस प्रकार स्कूल में दशहरा सेलिब्रेशन के साथ – साथ ग्रैंड पैरेंट्स डे भी मनाया गया । तथा स्कूल की तरफ से ग्रैंड पैरेंट्स के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए तथा गेम्स आदि की भी व्यवस्था की गई ।इस अवसर पर बच्चों को कार्यक्रम प्रस्तुत करता देख वहा उपस्थित सभी लोगो को अपना बचपन याद आ गया । और उन्हें ऐसा अनुभव हुआ की जैसे उन्होंने इन नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ अपने बचपन के उन पलों को फिर से जी लिया हो ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में श्री भ्रम प्रकाश जी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की डायरेक्टर श्री मती चारु भारद्वाज जी तथा चीफ गेस्टस द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में नर्सरी रोज के बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई । तथा जूनियर के.जी. , सीनियर के.जी. व ग्रेड वन के बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया । जिसमें छोटे – छोटे बच्चों द्वारा राम जी के जीवन की प्रमुख घटनाओं को अत्यंत सहजता से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया। तथा प्ले व नर्सरी लोटस के बच्चों द्वारा रघुपति राघव राजा राम सांग पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्री मती चारु भारद्वाज ने सभी को नवरात्री व दशहरे की बधाई दी तथा सबको बताया की – दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। तथा अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसलिए इसे विजयदशमी भी कहते हैं।
इस अवसर पर स्कूल की को- कोऑर्डिनेटर श्री मती साक्षी बक्शी जी ने सबको दशहरे की बधाई दी तथा सभी ग्रैंड पैरेंट्स का दिल से आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि आप सभी ने अपना अमूल्य समय हमें देकर आज के कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । हम आगे भी आपसे इसी तरह के सहयोग की आशा रखते है । इसी के साथ उन्होंने बच्चों को बताया की कल २ अक्टूबर है और कल भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जानते है, उनका जन्म दिन है उनका जन्म २ अक्टूबर १८६९ को हुआ था । जिसे अब गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।गांधीजी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं – अरुणा, दीक्षा , दिव्या, तान्या , ऐश्वर्या, स्नेहा ,गरिमा, श्वेता व सिमरन का पूर्ण सहयोग रहा ।
गौवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, बीमार पशुओं का उपचार, लंपी स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण, एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंड पशु चिकित्सकों द्वारा निम्न गतिविधियां करवाई गईः- डॉ हर्षवर्धन द्वारा पशु चिकित्सालय लालूखेरी के क्षेत्र के अंतर्गत लंपी रोग से ग्रसित गोवंश को उपचार दिया गया। तथा पुराने केसों का अनुश्रवण किया गया। ग्राम पंचायत तिलोरा में अवशेष मिले गौवंश का पुन टीकाकरण करा दिया गया है। अस्थाई गोवंश आश्रयस्थल नगरपंचायत जानसठ का डॉ डीपी सिंह उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी जानसठ द्वारा निरीक्षण किया गया, एवं ०२ बीमार गोवंशो की चिकित्सा की गई, हरा चारा भूसा पर्याप्त मात्रा में मिला। डॉ डीपी सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ द्वारा ग्राम नया गांव, तिसंग में लंपी स्किन डिजीज बीमारी से ग्रसित पशुओं का इलाज किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह द्वारा कान्हा गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गई, गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया।
शस्त्र पूजन किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वकील रोड स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर मे अखिल भारत हिन्दू महासभा की और से शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित पूरण चन्द शास्त्री ने सभी को तिलक लगाकर शस्त्रां का पूजन कराया। इस अवसर पर सुरेन्द्र मित्तल, सुनील ग्रोवर, संजीव राणा, संजय मिश्रा, अमित, आशीष शर्मा, डा.सतीश, योगेश, जितेन्द्र, ख्याली शर्मा, श्रेष्ठ शर्मा आदि मौजूद रहे।
श्रीराम माता जानकी का पूजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर के टाउन हॉल मे चल रही रामलीला मे वन गमन के उपरान्त श्री राम माता जानकी के नौका विहार एवं वन गमन के समय काली नदी के तट पर स्थित सिद्धपीठ के दरबार मे पहुंचने पर श्रीराम माता जानकी, लक्ष्मण जी एवं सुमन का अभिनन्दन, पूजन के उपरान्त उनकी आरती उतारी गई और प्रसाद का वितरण कराया गया। इस अवसर पर शहर रामलीला सभा के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सभासद दीपक मित्तल, डायरेक्टर साधूराम गर्ग व अजय गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सिद्धपीठ की और से पंडित महेश मिश्रा, श्रीमति शालिनी मिश्रा, संजय कुमार गुरूजी, सोनू पंडित आदि ने भगवान के स्वरूपों का हृदय से स्वागत किया।
6अक्टूबर को किसान जागृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा किसान मसीहा का जन्मदिन
सिसौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) किसान मसीहा दिवंगत चौ. महेंद्र सिंह टिकैत का ८७ वा जन्मदिन ६अक्टूबर को किसान जागृति दिवस इस बार किसान मजदूर अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
मुख्य कार्यक्रम किसान मुख्यालय सिसौली में होगा, जिसमें हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। किसान भवन सिसौली में आयोजित कार्यक्रम में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी एवं आप सांसद संजय सिंह के सिसौली पहुंचने की पुष्टि हो गई है। वही सिसौली में देश के अन्य कई बड़े और चर्चित नेताओं के पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सिसौली मुख्यालय में इस बार मेरठ और सहारनपुर कमिश्नरी के किसान और पदाधिकारी किसान जागृति दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । देश व प्रदेश के भाकियू कार्यकर्ता एवं किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के विचारों से ओतप्रोत विचारक अपनी कमिश्नरी ,जनपद ,तहसील ब्लाक, ग्राम सभाओं में किसान मसीहा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने बताया कि किसान मुख्यालय सिसौली में सुबह ८रू०० बजे हवन (यज्ञ )होगा ,उसके बाद किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को उनके ८७ वे जन्मदिन पर किसान मजदूर अधिकार दिवस विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
खिलाड़ियों का ट्रायल 4 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के अंडर २५ क्रिकेट खिलाड़ियो का ट्रायल ४ अक्टूबर को सुबह साढ़े आठ बजे अल्मासपुर स्तिथ मैग स्पोर्ट्स अकादमी में होगा।
पहले यह ट्रायल बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था। मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर के अनुसार ५५ पंजीकृत खिलाड़ियो के अलावा अभी तक पंजीकरण न कराने वाले खिलाड़ी भी ट्रायल दे सकेंगे।ट्रायल से चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश की अंडर २५ टीम के अगले चरण के लिए भाग ले सकेंगे।ट्रायल के लिए सभी को किट और आधार कार्ड और पंजीकरण नंबर के साथ आना होगा।