News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

मेला स्थगित करने की मांग3 News 10 |
मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने नुमाइश ग्राउंड में ३ नवंबर २०२१ से लगने वाले मेले में धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर को दिया। क्रांति सेना पदाधिकारियों ने कहा कि ४ नवंबर से नुमाइश पंडाल में लगने वाले इस मेल की अनुमति में धांधली का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मेले के उक्त ठेकेदार ने बाकायदा मेले में लगने वाली दुकानों से किराए की वसूली भी शुरू कर दी है क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि इस मेले का स्थगित होना अति आवश्यक है क्योंकि अब से पूर्व इस मेले के लगने से राज्य सरकार को भी लगभग ५० लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती थी। क्रांति सेना पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि जहां करोना कॉल के कारण बड़े बड़े धार्मिक आयोजन निरस्त कर दिए गए ऐसे में मेले का आयोजन की स्वीकृति नहीं होनीचाहिए। इस दौरान उपस्थित रहे शरद कपूर, देवेंद्र चौहान, अनुज चौधरी, लोकेश सैनी, जितेंद्र गोस्वामी ,अमित कश्यप, आदित्य कुमार ,मंगत राम, गौरव कुमार, शैलेंद्र शर्मा आदिध्

मोरना चीनी मिल के पैराई सत्र का किया शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर । मोरना चीनी मिल के पेराई सत्र २०२१ -२२ का शुभारम्भ हुआ।Morna |
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने नारियल तोड़कर व चेन का स्टार्टर बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पँचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ,उपजिलाधिकारी जानसठ जयेन्द्र कुमार प्रधान प्रबन्धक कमल रस्तौगी, मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा भोकरहेड़ी, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी,मुख्य अभियंता एस एस सिंह,ए के श्रीवास्तव मुख्य लेखाकार,अनीस अहमद पी एस,अंकित कुमार मुख्य गन्ना अधिकारी, एस के त्रिपाठी चीफ केमिस्ट, देवेन्द्र सिंह,राहुल कुमार,रजत कुमार, डॉ.वीरपाल सहरावत, योगेश शर्मा, वेदवीर सिंह भोकरहेड़ी, सँसार सिंह बेलड़ा, बिन्नू राठी करहेड़ा, अरुण कुमार, ललित सहरावत भोकरहेड़ी, सन्नीराजा रहमतपुर, कालूराम डायरेक्टर रहमतपुर, सर्वेन्द्र उर्फ मिन्टू राठी, नीटू डायरेक्टर, विकास रहमतपुर, सहित क्षेत्र के सैंकड़ो किसान मौजूद रहे।

जिला प्रभारी का स्वागतBjp |
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद मित्तल के आवास पर भव्य स्वागत किया गया जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया के साथ जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर विजय शुक्ला भी मौजूद रहे दोनों नेताओं का मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं भाजपा के सह संयोजक सुभाष चौहान ने एवं एसोसिएशन के चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद मित्तल एवं केमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र मलिक ने बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया।
जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने उपस्थित सभी लोगों को भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार की पिछले साढे ४ साल की उपलब्धियों के बारे में बताया। सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा की योगी जी की कार्यशैली की पूरे प्रदेश की जनता तारीफ कर रही है और निश्चित ही योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने इस अवसर पर सभी उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं सामाजिक संगठनों के लोगों से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया ।इस अवसर पर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्पेंद्र मलिक भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रोहित वाल्मीकि सतीश तायल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कई शातिरों को किया गिरफ्तार6 News 12 |
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत खतौली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० प्रशांत कुमार गिरी की टीम द्वारा जिला मेरठ यू.पी वावत जंगल ग्राम टिटौडा में निर्माणाधीन बिधुत टावर से लोहे के एन्गल चोरी करने का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त रामप्रताप पुत्र हेमराज निवासी ग्राम पाण्डुसर थाना नोहर जिला हनुमानगढ राजस्थान, इस्लाम पुत्र सबीर खान निवासी ग्राम मेहरी थाना भालेरी जिला चुरू राजस्थान, विनोद पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पाण्डुसर थाना नोहर जिला हनुमानगढ राजस्थान, कालूराम पुत्र दन्नाराम निवासी ग्राम पाण्डुसर थाना नोहर जिला हनुमानगढ राजस्थान , पवन कुमार पुत्र भीमा राम निवासी ग्राम मेहरी थाना भालेरी जिला चुरू राजस्थान को मुखविर की सूचना पर चीचल कट से टिटौडा से टबीटा मार्ग से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का समान बरामद हुआ तथा अभियुक्त रामप्रताप के कब्जे से एक अदद तमंचा ३१५ वोर मय ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ वोर व अभियुक्त इस्लाम के कब्जे से ०१ अदद तमंचा १२ वोर मय ०१ जिन्दा कारतूस १२ वोर बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्बन्ध में गहनता से जानकारी व गिरफ्तार अभियुक्त गण से गहनता से जांच करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त सभी अभियुक्तगण उसी टावर पर टावर निर्माण का कार्य कर रहे थे जिस टावर से समान चोरी हुआ है । शातिरों को चीतल कट से टिटौडा से टबीटा मार्ग से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम उ०नि० प्रशान्त गिरी, उ०नि० वरूण कुमार तेवतिया, उ०नि० नितिन कुमार, है०का० रोहताश, का० संदीप त्यागी, कुलदीप, राहुल, सर्वेश भाटी शामिल रहे। शातिरों के कब्जे से लोहे की एंगल जिसमे वजन करीब २.२४, घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर, एक अदद तमंचा ३१५ वोर मय ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ वोर, एक अदद तमंचा १२ वोर मय ०१ जिन्दा कारतूस १२ वोर बरामद किया।

मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रर्दशन7 News 9 |
मुजफ्फरनगर। कर्मचारी,शिक्षक,अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उ.प्र.के बैनर तले कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली व 11 सूत्रीय मांगो को लेकर शिक्षक वर्ग ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारिक कार्यक्रम के अनुसार आज कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच उ.प्र. के बैनरतले शिक्षकों ने आज प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक धरना दिया। धरने की अध्यक्षता अध्यक्ष बालिन्द्र सिंह ने कीक व संचालन कुलदीप शर्मा व नरेन्द्र कुमार ने किया। धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बालिन्द्र सिह नने कहा कि प्रदेश सरकार वादा खिलाफी कर रही है। जिससे की सभी शिक्षकों और कर्मचारियो मे रोष व्याप्त है। उन्होने आहवान किया कि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन बहाली का शासनादेश जल्द से जल्द करें। प्रधान महासचिव नरेन्द्र कुमार ने बताया कि कर्मचारी समाज की जायज मांगो पर सहमति बनी हुई हे। परन्तु शासनादेश जारी नही किये जा रहे हैं,शासनादेश तुरन्त किए जाये। संयोजक रविन्द्र नागर ने बताया कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों और जनता के प्रतिनिधियो मे भेदभाव बरत रही है। क्योंकि विधायक व सांसदो को पुरानी पेंशन दी जा रही है। व अन्य प्रदेशो मे भी जैसे मध्य प्रदेश,पश्चिम बंगाल व केरल आदि मे पुरानी पेंशन दी जा रही है। धरने को सम्बोध्ति करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव बालियान ने बताया कि शिक्षकों व कर्मचारियो के एक एक करके भत्ते काटे जा रहे हैं। तथा मंहगाई भत्ता भी पिछले डेढ साल से नही दिया गया है। धरना स्थल शैलेन्द्र शर्मा, ईजि.रजनीश कुमार, जितेन्द्र सिह, अशोक शर्मा, आनन्द तिवारी, इन्दू भूषण शर्मा, उमेश मलिक आदि दर्जनो शिक्षकगण मौजूद रहे।

 

खण्ड विकास अधिकारी ने समस्याएं सुनी
मुजफ्फरनगर। ब्लॉक दिवस का विकास खण्ड बघरा मे आयोजन कर जनता की समस्या का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी बघरा सतीश गौतम की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें समाज कल्याण, प्रोवेशन पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपूर्ति विभाग, स्वास्थय विभाग, ल०सिचाई विभाग, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग राजस्व विभाग से कानूनगो एवं लेखपाल विकास खण्ड से समस्त सहायक विकास अधिकारी, एवं समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित हुऐ। प्राप्त शिकायतों का विवरण निम्न प्रकार से है- आज ब्लॉक दिवस मे कुल ०२ प्रकरण प्राप्त हुऐ। जिसमें ०१ शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया एवं ०१ शिकायत सम्बन्धित विभाग में जाँच हेतु प्रेषित कर दी गयी।

 

समस्याओं का किया निस्तारण
चरथावल। ब्लॉक दिवस का विकास खण्ड चरथावल मे आयोजन कर जनता की समस्या का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी चरथावल तुलसीराम प्रजापति की अध्यक्षता में ब्लाक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी तुलसीराम प्रजापति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सतीश कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी गन्ना पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर समस्त सहायक विकास अधिकारी राजस्व विभाग के लेखपाल, तकनीकी सहायक, लघु सिंचाई विभाग के बी०टी० निर्देश कुमार, बी०ओ०, पी०आर०डी० आदि उपस्थित रहे प्राप्त शिकायतों का विवरण निम्न प्रकार से है- आज ब्लॉक दिवस मे कुल ०३ प्रकरण प्राप्त हुऐ। जिसमें शिकायतों का निस्तारण मौके पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो द्वारा करा दिये गये है।

त्यौहार के मद्देनजर चलाया चेकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के व्यस्तम बाजार बिंदल बाजार में आज सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पैदल गस्त की गई सीओ मंडी ने रास्ते में असामाजिक तत्वों को रोककर उनकी जमा तलाशी ली और कई पर कड़ी कार्रवाई भी गयी सीओ नई मंडी ने दुपहिया वाहन पर तीन तीन सवारी को रोककर उनके चालान कटवाए और उन्हें सख्त हिदायत देकर छोड़ा विगत दिवस क्षेत्र के पॉश एरिया पीठ बाजार में सुनार की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपए की चोरी कर ली गई थी वई व्यापारी भी पोश एरिया में हुई चोरी से काफी नाराज दिखाई दिए थे इसी को देखते हुए लगातार नई मंडी क्षेत्र में सीओ हिमांशु गौरव नई मंडी क्षेत्र में सर्च अभियान चला रहे हैं और देर रात तक पुलिस कर्मियों को सड़क पर रहने की सख्त हिदायत भी दी हुई है वई पैदल गस्त करने में सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव व थाना नई मंडी इंचार्ज पंकज पंत सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही

 

 

डायमण्ड पायरोलिसिस का निरीक्षण किया11 News 9 |
मुजफ्फरनगर। सहायक पर्यावरण अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु उद्योगों से जनित उत्सर्जन की निगरानी किये जाने के उद्देश्य से ग्राम संधावली में स्थापित उद्योग मै० डायमण्ड पायरोलिसिस का निरीक्षण किया। जनपद मुजफ्फरनगर एनसीआर में आच्छादित है जिसके अंतर्गत जनपद में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान प्रभावी है, जिसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी चंद्र भूंषण सिंह के निर्देशानुसार उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के कुशल निर्देशन में इमरान अली सहायक पर्यावरण अभियन्ता एवं श्री विपुल कुमार अवर अभियन्ता द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु उद्योगों से जनित उत्सर्जन की निगरानी किये जाने के उद्देश्य से ग्राम संधावली में स्थापित उद्योग मै० डायमण्ड पायरोलिसिस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि उद्योग में स्थापित वायु प्रदूषण नियंत्रण का संचालन नहीं किया जा रहा है, जिस कारण आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या व्याप्त है तथा उद्योग का संचालन राज्य बोर्ड से नियमानुसार जल एवं वायु सहमति प्राप्त किये बिना किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उक्त उद्योग के विरूद्ध रू० ३,९३,७५०- रू० का जुर्माना लगाये जाने तथा उद्योग को वायु अधिनियम के अन्तर्गत बन्दी आदेश जारी किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

जनसमस्याओं का किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वाराअपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

 

भीम सेन कंसल ने पत्रकारों के साथ मनाया दिपावली कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। नई मंडी अंतर्गत श्री खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध उद्योग पति एंव व्यापारी भीम सेन कंसल ने पत्रकारों के साथ मनाया दिपावली कार्यक्रम। यहां मु० नगर डिस्ट्रिक मिडिया क्लब से जुड़े तमाम पत्रकार शामिल हुए जिनको भीम कंसल ने सबसे पहले स्वागत के साथ ही चाट आदि का नाश्ता कराया तत्पश्चात एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर सभी को दिपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी। यहां व्यापारी भीम कंसल ने कहा की में सदैव पत्रकारों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलता हूँ तथा हर सुख दुःख में पत्रकारों के साथ खड़ा रहूंगा।
डिस्ट्रिक मिडिया क्लब की ओर से वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द भारद्वाज, मदन बालियान, रविन्द्र चौधरी, जगेश उज्जवल, वशिष्ठ भारद्वाज, सलेक पाल, सचिन जौहरी, भगत सिंह, शरद् गोयल, विजय सैनी, विजय, अमित, राजू, हिम्मत, उज्जवल, सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार गण उपस्थित रहे।।

 

राशन वितरण 3 को
मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह नवम्बर, २०२१ के प्रथम चक्र में (दिनांक ०३.११.२०२१ से १५.११.२०२१ तक) समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर कुल ५ किग्रा० गेहूँ प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरणकराया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त दीपावली पर्व के दृष्टिगत अन्त्योदय कार्डो पर माह अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर, २०२१ हेतु ०१-०१ किग्रा० चीनी कुल ०३ किग्रा० चीनी प्रति कार्ड मूल्य रू० १८ध्-प्रति किग्रा० की दर से वितरित करायी जायेगी। उक्त गेहूँ एवं चीनी का वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोडलध्पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा। उक्त खाद्यान्न वितरण में राशन कार्डधारको को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत गेहूँ प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी किन्तु चीनी वितरण में पोर्टेबिलिटी सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। अन्त्योदय कार्डधारक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से गेहूँ प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल व्ज्च्वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि (१५.११.२०२१) होगी। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सभी उ०द०वि० अपनी-अपनी दुकानों पर अन्दर तथा बाहर उक्तानुसार निःशुल्क वितरण की सूचना का प्रदर्शन कम से कम ०३ स्थानों पर पोस्टरध्पम्पलेट आदि के माध्यम से करेंगे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उचित दर दुकानों पर नोडल अधिकारियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु जिलास्तरीय अधिकारियों को भी नामित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि नामित जिलास्तरीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी नोडल अधिकारियों एवं उचित दर दुकानों पर सतर्क निगरानी रखेंगे और भ्रमणशील रहकर उचित दर दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय में आख्या उपलब्ध करायेंगे।
अतः सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि कोविड-१९ के संक्रमण से बचाव हेतु कार्डधारको को उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुऐं वितरण करते समय अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखें तथा कार्डधारको के ई-पॉस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्डधारको के हाथो को साबुनध्सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्डधारको को ई-पॉस मशीन के माध्यम से गेहूँ एवं चीनी का वितरण नियमानुसार करें। वितरण के समय सभी उचित दर दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर ५ से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो कार्डधारको के मध्य कम से कम ०१ मीटर की दूरी रखी जाये तथा कार्डधारको के बीच गोलाध्निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये। इसी के साथ सभी कार्डधारको से भी अनुरोध है कि वह भी उक्त महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपना राशन प्राप्त करते समय अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-१९ महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पॉस पर अंगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें।

 

अहोई अष्टमी पर रखा व्रत
मुजफ्फरनगर। अहोई अष्टमी के पावन पर्व पर महिलाओं ने व्रत रखा तथा श्री अहोई अष्टमी की कथा सुनी। अपने बच्चों की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने अहोई अष्टमी का व्रत रखकर मंगल कामना की। उल्लेखनीय है कि अहोई अष्टमी पर महिलाओ द्वारा निर्जला व्रत रखा जाता है तथा रात को तारा देखकर जल देने के पश्चात व्रत का परायण किया जाता है।

 

पैराई क्षमता में वृद्धि
रोहाना। चीनी मिल परिक्षेत्र में गन्ने की व्यापक उपलब्धता के मद्देनजर आईपीएल ग्रुप ने चीनी मिल की पेराई क्षमता १६ हजार क्विंटल से बढ़ाकर २५ हजार क्विंटल प्रतिदिन कर दी है। इसके लिए मिल में ४० करोड़ का निवेश किया गया है।
जनपद में वर्ष १९३० में अमृतसर से आए मोना सरदार श्याम सिंह ने रोहाना क्षेत्र में चीनी मिल की स्थापना की थी। उस समय मिल की पेराई क्षमता १३ हजार क्विंटल प्रतिदिन थी। चीनी मिल में वर्ष १९३३ में पेराई शुरू हुई थी। इसके बाद से मिल परिक्षेत्र में गन्ने का रकबा बढ़ने के साथ ही पैदावार भी बढ़ती चली गई। वर्ष १९९० में तत्कालीन सपा सरकार ने मिल के विस्तारीकरण के लिए २५ करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, लेकिन किसानों के विरोध के कारण यह योजना अधर में लटक गई थी। बाद में बसपा सरकार ने इस चीनी मिल को आईपीएल ग्रुप को बेच दिया था।
इसके बाद आईपीएल ग्रुप ने मिल की पेराई क्षमता को बढ़ाकर १६ हजार क्विंटल प्रतिदिन कर दिया था। अब क्षेत्र में गन्ने की लगातार बढ़ती पैदावार के मद्देनजर मिल के एमडी पीएस गहलोत ने एक बार फिर पेराई क्षमता का विस्तारीकरण करने के लिए ४० करोड़ रुपये निवेश किए थे, जिसके बाद अब चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़कर २५ हजार क्विंटल प्रतिदिन हो जाएगी। मिल प्रबंधन ने बताया कि दस नवंबर तक मिल का पेराई सत्र शुरू कर दिया जाएगा।

 

दीपावली आयोजन संपन्न
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मेन की एक परिवारिक सभा न्यू दावत पार्टी हॉल में २७ अक्टूबर २०२१ रात्रि १०रू०० बजे संपन्न हुई। सर्वप्रथम सरस्वती मां के सम्मुख श्री हर्षवर्धन, प्रांतीय चेयरमैन संपर्क अध्यक्ष अशोक कुमार सिंघल, सचिव डॉ बृजेश आत्रेय, कोषाध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा, जिला सचिव मनीष गर्ग विनोद अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक विनीत गुप्ता, अनिल मित्तल, पुरुषोत्तम सिंघल, मोहन लाल, प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता, और वीरेंद्र अग्रवाल आदि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात वंदे मातरम का गायन हुआ । फिर किसी भी कार्यक्रम को प्रारंभ करने के लिए गणेश वंदना होती है, गणेश जी की पूजा नृत्य नव्या सिंघल कक्षा ४ की छात्रा द्वारा किया गया ! दीपावली क्यों मनाई जाती है ? इस पर श्रीमती सुनीता शर्मा महिला संयोजिका ने प्रकाश डाला फिर श्रीमती सुषमा आत्रेय धनतेरस पर धन्वंतरी वैद्य की पूजा होती है विषय पर अपने विचार ओजपूर्ण तरीके से रखें। मोहनलाल (प्रवक्ता) ने अपनी रचनाओं द्वारा सभी का मनोरंजन किया ! नवनीत जी व वीरेंद्र अग्रवाल जी ने भी सभी को अपने कार्यक्रम द्वारा मंत्रमुग्ध किया । फिर तनीषा कक्षा ७ व काव्या कक्षा ३ की छात्राओं ने अपने डांस द्वारा सभी को चकित कर दिया। फिर डॉ. रश्मि (प्रवक्ता एस डी इंटर कॉलेज) ने दीपावली पर अपनी रचना प्रस्तुत की। शौर्य ने कैसियो पर अपने गीतों की प्रस्तुति दी। फिर २ लकी ड्रा निकाले गए प्रथम लकी ड्रॉ बृजभूषण शर्मा का निकला। द्वितीय लकी ड्रॉ श्री मनमोहन लाल जी का निकला। समयबद्बता पुरस्कार अनिल मित्तल का निकला। इसके पश्चात दीपावली उपहार सभी सदस्यों को वितरित किए गए। फिर श्रीमती मीना सिंघल प्रधानाचार्या पी.आर. पब्लिक स्कूल गांधी कॉलोनी ने एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जिसमें श्री राम चरित्र मानस पर आधारित प्रश्नों का उत्तर सदस्यों से पूछा गया। प्रत्येक उत्तर देने पर एक पुरस्कार की व्यवस्था थी। इस प्रकार सभी कार्यक्रम बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हुए फिर संरक्षक महोदय श्री हर्षवर्धन जैन जी ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। अंत में अध्यक्ष अशोक कुमार सिंघल जी ने सभी सदस्यों का अच्छे-अच्छे कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद दिया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ पारिवारिक सभा संपन्न हुई।

 

हादसे में घायल
खतौली। घोडा तांगा व कार के बीच हुई भिडन्त मे सडक हादसे के तहत तांगा चालक बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे मे तांगे मे सवार दो बच्चे भी चोटिल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार ंखतौली कोतवाली क्षेत्र भंगेला चौकी के पास एक तांगा चालक लापरवाही के साथ आ रही कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे मे तांगा चालक सरधना के गांव कपसाड निवासी कंवरपाल पुत्र धर्मसिह बुरी तरह घायल हो गया। इस दौरान तांगे मे सवार दो बच्चे भी चोटिल हो गए। इस दौरान आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलो को तुरंत ही उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।

 

खाद्य विभाग की छापामारी से मचा हडकम्प
खतौली। खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई सैम्पलिंग एवं छापामारी से मिठाई विक्र्रेताओ मे हडकम्प मचा रहा। दीपावली के पर्व पर मिठाई एवं अन्य खादय सामग्री मे किसी प्रकार की कोई मिलावट आदि ना हो सके। इसी उददेश्य से खादय एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर मुख्यालय से आज दोहपर के वक्त कस्बे मे पहुंची खाद्यय विभाग की टीम द्वारा नगर के विभिन्न बाजारों मे दीपावली के त्यौहार को लेकर हलवाईयो के यहां तैयार की जा रही मिठाईयो की सैम्पल व छापेमारी की गई। जिससे कस्बे के हलवाईयो मे हडकम्प मचा रहा। मिठाई विक्रेता एक दूसरे से टीम की छापामारी करने आई टीम के विषय मे जानकारी लेते नजर आए। इस दौरान स्थानीय पुलिसकर्मी भी सम्बन्धित अधिकारियो के साथ मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 9 =