Muzaffarnagar News: बारातघर में निर्माण कार्य लगातार जारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर रुड़की चुंगी पुलिस चौकी के सामने कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर बारात घर निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर प्रगति पर है। पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए हैं की १३ जुलाई तक अनिवार्य रूप से गुणवत्ता परक बारात घर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।
इस कड़ी में आज प्रातः ६ः०० बजे से ही आज ही बारात घर निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहां आज समरसेबल टॉयलेट कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ है पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण में सभासद अरविंद धनगर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, महामंत्री सफाई कर्मचारी संघ सोनू मचल, ठेकेदार नरेंद्र चौधरी, सुनील, करण वाल, अर्जुन, क्षेत्रीय नागरिकों में मास्टर ब्रहम सिंह धनगर, सतीश, हरीश एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
नवनिर्मित बारात घर में समर सेविल का शिलान्यास के दौरान अरविंद धनगर अन्य सभासद एवं उनके साथ मौजूद गणमान्य नागरिक नरसिंह, शिवकुमार, लोकेश, मास्टर ब्रह्म सिंह, सतीश एवं ठेकेदार नरेंद्र कुमार, अंशुल कुमार, सुनील कुमार आदि गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे। अरविंद धनगर के द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ समरसेबल का शुभारंभ कराया गया।

