Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: अग्निपथ योजना वापसी सहित कई मुददों को लेकर किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे किसान यूनियन के पदाधिकारियां ने एम.एस.पी.गारंटी कानून बनाने एवं अग्निपथ योजना वापसी सहित कई मुददों को लेकर किसान यूनियन ने डीएम कार्यालय पर प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा।

किसान यूनियन के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष महबूब अंसारी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

जिसमें अवगत कराया कि 9-10 दिसम्बर 2021 को केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून वापसी, बिजली कानून 2020 की वापसी, एम.एस.पी.गारंटी कानून समेत अन्य मांगो को लेकर 13 महीनो से आंदोलित देश के सभी संगठनो के साथ साथ किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक के निर्देशानुसार किसान यूनियन की सम्पूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं जिलो के जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारियो एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के विभिन्न बार्डर पर डटे रहे।

किसान यूनियन व किसान संगठनो के प्रतिनिधि संयुक्त किसान मोर्चा से सरकार द्वारा एक समझौता किया था,जिसमे केन्द्र सरकार ने तीन कृषि कानून, बिजली बिल 2020 और पराली कानून वापसी की घोषणा की एवं एमएसपी कानून समेत अन्य बाकी मुददे पर किसानो से बातचीत कर एक कमैटी गठित करने की मांग गई।

परन्तु उक्त आश्वासन पर अभी तक कोई अमलीजामा नही पहनाया गया है। ज्ञापन सौपने वालो मे गौरव कुमार, शमशाद, विकुल कुमार आदि दर्जनो पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

जिला कारागार में राकेश टिकैत ने रालोद नेताओं से की मुलाकातMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) अभी कुछ दिन पूर्व डीएवी कॉलेज मैं एडमिशन की सीटों को लेकर डीएवी कॉलेज के स्टाफ व राष्ट्रीय लोकदल मुजफ्फरनगर के कुछ नेताओं के बीच एक विवाद हो गया था

जिसमें डीएवी कॉलेज के स्टाफ द्वारा थाना सिविल लाइन में राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके चलते राष्ट्रीय लोकदल के नेता जेल में है आज इसी प्रकरण को लेकर चौधरी राकेश टिकैत ने डीएवी कॉलेज में जाकर प्रधानाचार्य सहित पूरे स्टाफ से बातचीत की और समझौते की प्रक्रिया को सकारात्मक मोड़ दिया।

उसके पश्चात चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं से मिलने जिला कारागार मुजफ्फरनगर गए और उनसे भी प्रकरण के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर चौधरी राकेश टिकैत जी के साथ राष्ट्रीय लोक दल में भारतीय किसान यूनियन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20419 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 12 =