Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: रेलवे कर्मी की पत्नी की मौत- तीन नामजद

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में रेलवे कर्मचारी की पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में मृतका के भाई ने पति, सास व ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के जनपद करौली के टोडा भीम थाना क्षेत्र के गांव मन्नोज निवासी पंखीलाल रेलवे में ग्रुप-डी श्रेणी कर्मचारी है।

करीब चार साल से उसकी ड्यूटी जनपद के रोहाना रेलवे स्टेशन पर लगी है, जिसे स्टेशन परिसर में ही सरकारी क्वार्टर रहने के लिए मिला हुआ है। पंखीलाल की शादी वर्ष २०१६ में राजस्थान के ही जनपद दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र के गांव गनीपुर निवासी बुधराम की बेटी गुड्डी से हुई थी।

रोहाना स्टेशन पर तैनाती के दौरान पंखीलाल पत्नी गुड्डी, मां राजंती और बहन मीरा के साथ सरकारी क्वार्टर में ही रहता था। सोमवार रात सरकारी क्वार्टर में ही पंखीलाल की पत्नी गुड्डी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की सूचना पर रोहाना चौकी प्रभारी एसआई अखिल चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए शव मोर्चरी भेज दिया।

इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की तो विवाहिता का एक सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसमें उसने विभिन्न बातें लिखी हुई थीं, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया था।

विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर राजस्थान से पहुंचे उसके भाई रिंकू दयाल मीणा ने शहर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न के चलते बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बहनोई पंखीलाल, गुड्डी की सास राजंती और ननद मीरा के खिलाफ नामजद तहरीर दी।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तहरीर के साथ ही विवाहिता द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

 

अवैध शस्त्र सहित पकडा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 पवनदीप शर्मा द्वारा अभियुक्त शहताब उर्फ महताब पुत्र खलील निवासी ग्राम मानकी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को षिव होटल के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त महताब पुत्र महरबान निवासी कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम कुटेसरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

अलग अलग मामलों में कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग मामलों में अलग अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। थाना पुरकाजी नियुक्त उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त दिलषाद पुत्र अख्तर निवासी गोधना थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को कम्हेडा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना छपार नियुक्त उ0नि0 रणवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त गफ्फार पुत्र मकषूद निवासी कस्वा व थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को जंगल ग्राम छपार से गिरफ्तार किया।

इसके अलावा थाना ककरौली नियुक्त उ0नि0 हरिराज सिंह द्वारावांछित अभियुक्त शहनवाज उर्फ शानू पुत्र सरफराज निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को कम्हेडा नहर पुल से गिरफ्तार किया । वहीं थाना ककरौली नियुक्त उ0नि0 मुकेष गौतम द्वारा वांछित अभियुक्त इन्तजार पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम टण्डेढा थाना ककरौली को गिरफ्तार किया।

वहीं थाना भोपा नियुक्त उ0नि0 योगेष कुमार द्वारा एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में वांछित अभियुक्तों ओमी उर्फ ओमप्रकाष पुत्र रामचन्द्र, संजय चौहान पुत्र पिरथी सिंह उर्फ पृथ्वी सिंह निवासीगण ग्राम बिहारगढ थाना भोपा को शुक्रताल रोड से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बुढाना नियुक्त उ0नि0 सचिन त्यागी द्वारा वांछित अभियुक्तों अर्जुन पुत्र महावीर, आषु पुत्र सुरेष निवासी लुहसाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − nine =