संपादकीय विशेष

Muzaffarnagar में ठंड का प्रकोप जारी, न्यूनतम तापमान 4.8 बना रहा

मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण वहां आ रही सर्द हवाओं के चलते जिले में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। हालांकि दिन में तेज धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान जरूर 22 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया।

पिछले एक सप्ताह में मुजफ्फरनगर दो बार प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र रह चुका है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री रिकार्ड किए जाने के बाद यह मेरठ के साथ सबसे ठंडा इलाका था। मंगलवार को भी यहां पर न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली लेकिन सूर्यास्त के बाद मौसम में ठंडक दर्ज की गई।

मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम चल रहा है। आमतौर पर सामान्य न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास होना चाहिए था लेकिन यह एक डिग्री कम चल रहा है।

प्रदूषण में राहत रही, एक्यूआई 235 रहा
मुजफ्फरनगर। शहर में तापमान तो नीचे गिरा लेकिन वायु प्रदूषण में कुछ राहत रही। पूरे दिन में वायु प्रदूषण का स्तर 2.5 पीएम में अधिकतम 330 और न्यूनतम 112 और आठ बजे औसत 235 दर्ज किया गया।

हालांकि एयर क्वालिटी इंडैक्स 235 का स्तर खराब की श्रेणी में आता है लेकिन पिछले कई दिनों तक जिले में एक्यूआई 300 से 400 की श्रेणी में अत्याधिक खराब की स्थिति में था उसे देखते हुए 235 के स्तर को सुधार माना जा रहा है।

प्रदूषण विभाग वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रतिदिन टैंकरों से सड़कों पर छिडकाव करने के साथ ही एंटी स्मोग गन का प्रयोग भी कर रहा है। वायु प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों पर जुर्माना लगाकर शिकंजा भी कसा गया है।

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 289 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 15 =