Muzaffarnagar News-लूट का पुलिस ने किया खुलासा, शत.प्रतिशत बरामदगी के साथ ०१ अभियुक्त गिरफ्तार
खतौली।(Muzaffarnagar News) थाना रतनपुरी पुलिस ने १२ घण्टे के अन्दर किया लूट के अभियोग का सफल अनावरण किया जहां शत.प्रतिशत बरामदगी के साथ ०१ अभियुक्त गिरफ्तार किया। गाजियाबाद से टैक्सी बुक कर रुडकी जा रही महिला से टैक्सी ड्राइवर ने की थी लूट जिसके कब्जे से लूटे गये जेवरात ए मोबाइल,अटैची व घटना में प्रयुक्त टैक्सी व चाकू बरामद किया।
शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा ०१ लूटेरे अभियुक्त को सठेडी नहर पुल बैरियर से गिरफ्तार करते हुए १२ घण्टे के अन्दर थाना रतनपुरी पर पंजीकृत लूट के अभियोग ;मु०अ०स०. १४६ध्२२ धारा. ३९२ भादविद्ध का सफल अनावरण किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण. दिनांक ०६ण्१०ण्२०२२ को वादिया द्वारा थाना रतनपुरी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनके द्वारा जनपद गाजियाबाद से रुडकी के लिए गाडी;टैक्सीद्ध बुक की गयी थी जिसका नम्बरयूपी१६.एफटी.४५६७ थाए जनपद मुजफ्फरनगर के सठेडी गांव के पास गाडी ड्राइवर द्वारा चाकू दिखाकर उनसे अंगूठीएचौनएमोबाईलए कपडों की अटैची व उनकी पुत्री से आई फोन १३ लूट लिया गया तथा गाडी लेकर फरार हो गया।
वादिया की तहरीर के आधार पर थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी तथा १२ घण्टे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार कर शत.प्रतिशत बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल धानुक पुत्र जय गोपाल निवासी इन्द्रा नगर कालोनी देवबन्द थाना देवबन्द जनपद सहारनपुरए हाल निवासी गली गोल चक्कर वहलोलपुर पुस्ते वाली गली थाना फेस.३ नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर।
जिसके कब्जे से ०१ अगूँठी पीली धातुए ०१ चौन पीली धातुए ०१ मोबाईल फोन एप्पल आईफोन. १३ए ०१ अटैची लाल रंगए ०१ मोबाईल फोन एप्पोए ०१ अदद चाकूए ०१ गाडी एक्सेन्ट न० यूपी१६.एफटी.४५६७ ;लूट में प्रयुक्तद्ध। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० मिथुन दीक्षितए उ०नि० वीरपाल सिंहए उ०नि० शिवराज तौमरए उ०नि० रईस खाँनए का० रवि कुमारए का० मनीष हूणए का० राजीव कुमार थाना रतनपुरी शामिल रहे।

