News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

डीएम ने पौधारोपण कर दिया संदेशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कलैक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आज जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्रालयए भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेन्टर के तत्वाधान में संचालित ज्ज्स्वच्छता अभियान स्पेशल कैंपेन २ण्० के अर्न्तगत ०२ अक्टूबर से ३१ अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किये जाने है जिसके अर्न्तगत आज कलैक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जनपद स्तरीय कार्यालय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारीए अपर जिलाधिकारी एवं पत्रकार बन्धुओं तथा अन्य विभाग के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है जिसके लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा निरन्तर रुप से कार्य कराया जा रहा है वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा अपने अपने स्तर से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर फलदार एवं छायादार पौधे जैसे.अशोकए आंवलाए फाईकसए गुडहलए गुलाबए गेन्दाए करी पत्ता इत्यादि का पौधारोपण किया जा रहा है जो कि निकट भविष्य में आम जन.मानस को अत्याधिक लाभ देगा एवं पर्यावरण के हित में लाभकारी होगा।
जनपद स्तर पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि०ध्रा० अरविन्द कुमार मिश्रए अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंहए नगर मजिस्ट्रेट अनुप कुमारए जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र गौतम एवं राजीव कुमारए अध्यक्षए बाल कल्याण समितिए श्रीमति पूजा नरुलाए प्रबन्धकए वन स्टॉप सेन्टरग् बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमति नीना त्यागीग् आहार विशेषज्ञ आयुषी अग्रवाल एवं सोनिया सिंघल तथा जिला प्रोबेशन कार्यालय के सदस्य उपस्थित रहें।

 

छात्रहित मे रालोद लगातार संघर्षरत रहेगी राष्ट्रीय लोकदलः पाण्डेयMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय लोकदल छात्रों के मुददे जैसे बढी फीसए छात्रसंघ का चुनाव उठाता रहा है और भविष्य मे भी छात्रों के मुददे को प्राथमिकता पर उठाता रहेगा। रालोद छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय ने सिंचाई विभाग के डाकबंगले पर आयोजित प्रेसवार्ता मे पत्रकारों से कही। उन्होने कहा कि लोकदल चाहता है कि छात्रसंघ के चुनाव बहाल किए जाएं। जिससे छात्रों के मुददे प्राथमिकता से उठ सकें। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अग्निवीर भर्ती के खिलाफ है। परन्तु जो छात्र अग्निवीर भर्ती मे प्रतिभाग करने आ रहे है। उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था रालोद जिला कार्यालय पर निशुल्क की जा रही है। उन्होने पत्रकारो को बताया कि वे रालोद छात्रसभा के विस्तार के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलो मे दौरे पर हैं। जिनमें वर्तमान मे मेरठएमुजफ्फरनगरए शामली व बागपत आदि मे जायेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश मे छात्रों का बढी हुई फीस को लेकर धरना चल रहा है।
राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा मांग करती है कि इस बढी हुई फीस को तुरंत माफ किया जाए। प्रदेश की सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा चाहती है कि नेता आरएसएस से राजनीति मे आएं। जबकि रालोद चाहता है कि अधिक से अधिक छात्र राजनीति मे आए ताकि वो जमीनी मुददे उठा सकें। अअमन पाण्डेय ने कहा कि जब दिल्ली और राजस्थान मे छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं तो उत्तर प्रदेश मे क्यों नही। हमारा दल छात्रों के भविष्य की चिन्ता करता है तथा रालोद छात्र सभा द्वारा छात्रों के भविष्य हेतु लडाई जारी रहेगी। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रभात तोमरए पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठीए सार्थक लाटियानए प्रशान्त क्षेत्रिय अध्यक्ष रूहेल ख्एाण्ड आदि मौजूद रहे।

 

लूट का पुलिस ने किया खुलासाMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना रतनपुरी पुलिस ने १२ घण्टे के अन्दर किया लूट के अभियोग का सफल अनावरण किया जहां शत.प्रतिशत बरामदगी के साथ ०१ अभियुक्त गिरफ्तार किया। गाजियाबाद से टैक्सी बुक कर रुडकी जा रही महिला से टैक्सी ड्राइवर ने की थी लूट जिसके कब्जे से लूटे गये जेवरात ए मोबाइल ए अटैची व घटना में प्रयुक्त टैक्सी व चाकू बरामद किया। शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा ०१ लूटेरे अभियुक्त को सठेडी नहर पुल बैरियर से गिरफ्तार करते हुए १२ घण्टे के अन्दर थाना रतनपुरी पर पंजीकृत लूट के अभियोग ;मु०अ०स०. १४६ध्२२ धारा. ३९२ भादविद्ध का सफल अनावरण किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण. दिनांक ०६ण्१०ण्२०२२ को वादिया द्वारा थाना रतनपुरी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनके द्वारा जनपद गाजियाबाद से रुडकी के लिए गाडी;टैक्सीद्ध बुक की गयी थी जिसका नम्बरयूपी१६.एफटी.४५६७ थाए जनपद मुजफ्फरनगर के सठेडी गांव के पास गाडी ड्राइवर द्वारा चाकू दिखाकर उनसे अंगूठीएचौनएमोबाईलए कपडों की अटैची व उनकी पुत्री से आई फोन १३ लूट लिया गया तथा गाडी लेकर फरार हो गया। वादिया की तहरीर के आधार पर थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी तथा १२ घण्टे के अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार कर शत.प्रतिशत बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल धानुक पुत्र जय गोपाल निवासी इन्द्रा नगर कालोनी देवबन्द थाना देवबन्द जनपद सहारनपुरए हाल निवासी गली गोल चक्कर वहलोलपुर पुस्ते वाली गली थाना फेस.३ नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर। जिसके कब्जे से ०१ अगूँठी पीली धातुए ०१ चौन पीली धातुए ०१ मोबाईल फोन एप्पल आईफोन. १३ए ०१ अटैची लाल रंगए ०१ मोबाईल फोन एप्पोए ०१ अदद चाकूए ०१ गाडी एक्सेन्ट न० यूपी१६.एफटी.४५६७ ;लूट में प्रयुक्तद्ध। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० मिथुन दीक्षितए उ०नि० वीरपाल सिंहए उ०नि० शिवराज तौमरए उ०नि० रईस खाँनए का० रवि कुमारए का० मनीष हूणए का० राजीव कुमार थाना रतनपुरी शामिल रहे।

 

वांछित को पुलिस नेपकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ३०८ का वांछित अपराधी चढ़ा चरथावल पुलिस के हत्थे एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा की अपराधियो पर लगातार कार्यवाही जारी मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने ३०८ में वांछित चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार। चरथावल पुलिस ने ३०८ में वांछित राशिद पुत्र वकील कुल्हेड़ी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

श्रीरामलीला कमैटी ने किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में रामपुरी मैं हो रहे श्री रामलीला मंचन में दिनांक ६ अक्टूबर २०२२ की रात्रि को रामलीला मंचन स्थल पर प्रभु श्रीराम राज्याभिषेक की लीला का बहुत सुंदर आयोजन किया गया जिसमें प्रभु श्री राम कोराजतिलक किया गया और साथ में जानकी जी लक्ष्मण जी हनुमान जी भरत जी शत्रुघ्न जी और ऋषि वशिष्ठ जी को भी तिलक कर विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चन कर तिलक किया गया व भोग लगाया गया और इसके पश्चात श्री रामलीला मंचन में अभिनय करने वाले कलाकारों कर्मठ कार्यकर्ताओं और सहयोगियों को पारितोषिक वितरण और विशिष्ट सेवा हेतु प्रशस्ति पत्र और प्रभु श्री राम का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विपिन कुमार जी शिवराज सिंह इंटर कॉलेज रहे और अपने हाथों से सभी को पारितोषिक भेंट किए और अपने वक्तव्य में श्री रामलीला कमेटी रामपुरी और दर्शक दीर्घा में आए सभी नागरिकों की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने भी उनका जनता का और सभी कमेटी के कार्यकर्ताओं का पदाधिकारियों का और कलाकारों का आभार व्यक्त किया सभी कमेटी से जुड़े सदस्य वह कलाकार कमेटी के द्वारा इस पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को लेकर बहुत प्रसन्न मुद्रा में नजर आए और सभी ने कमेटी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के साथ दिवाकर त्यागी अनमोल जैन मदन मोहन शर्मा देवदत्त शर्मा डॉ एसके गौतम आदित्य धीमान चंदू आदेश शर्मा आचार्य देवशरण शास्त्री संदीप सैनी राकेश प्रजापति वासु पांचाल सक्षम त्यागी सचिन धीमान श्याम त्यागी शौर्य सिंह अक्षित सिंह सागर हर्षित चौरसिया वैभव शर्मा विशु शर्मा शिवम जांगिड़ अंकित चेतन पांचाल अभिषेक रितिक नवीन हर्ष अंश वंश सत्यम त्यागी शिवम त्यागी प्रमोद पाल नितिन सैनी बिट्टू काला देवेंद्र धीमान काकू धीमान रवि शर्मा गगन जिंदल प्रवीण शर्मा वैसे करो लोग मौजूद रहे

 

छात्राओं ने लहराया अपनी सफलता का परचम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालयए मेरठ द्वारा एम०कॉम० अन्तिम वर्ष का परीक्षा फल घोषित किया गयाए जिसमें एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्सए मुजफ्फरनगर के एम० कॉम० अन्तिम वर्ष का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा एवं इस बार भी छात्राओं ने अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए प्रथम दो स्थानों को अपने नाम किया। प्रियंका रॉयल ने ८७ प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर उदिता गोयल ने ८१ प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं तीसरे स्थान पर योगेश ने ७७ प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में इन सभी छात्रध्छात्राओं को प्राचार्य द्वारा एम० कॉम० की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशषतिपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्रध्छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता.पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल व सभी शिक्षकों ने छात्रध्छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्रध्छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया।
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने इस अवसर पर बताया कि महाविद्यालय में सभी छात्र.छात्राओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ.साथ उनके विकास में सहायक सभी प्रकार की तकनीकीए सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का वातावरण भी उपलब्ध कराया जाता है। जिससे की छात्र.छात्राएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सके।
वाणिज्य संकाय के डा० नवनीत वर्माए डा० सुरेश चन्द शुक्लाए डा० रिंकु एस० गोयलए डा० अतुल वर्माए डा० अजय महेश्वरीए डा० माधुरी अरोराए अमन वर्माए मानसी अरोराए नुपुर अरोराए डा० मौ० नदीमए डा० जगमोहन सिंहए प्रशान्तए प्राची चौधरीए कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

भगवान श्रीराम का हुआ राजतिलकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस अवसर पर चारों ओर जश्न का माहौल नजर आया। इस दौरान कमैटी की ओर से रामलीला में किरदार निभाने वाले कलाकारों एवं सहयोगियों को पुरस्कार देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। पूजन के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इसी कडी में आज हरिद्वार में भंडारे का आयोजन किया जायेगाए जिसके बाद श्री रामलीला का पूर्ण समापन हो जायेगा।
ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से पिछले ४७ वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में भी यहां पर रामलीला का आयोजन विधिवत् रूप से किया गयाए जिसकी चहूं ओर जमकर प्रशंसा की गई। पटेलनगर में आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस अवसर पर चारों ओर खुशी का माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवालए सौरभ स्वरूप बंटीए रामअवतार गोयलए रघुराज गर्ग एवं मनीष कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान पूजन के बाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से रामलीला में अपना सजीव किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रामलीला में अपना किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों के साथ ही श्री आदर्श रामलीला कमैटी की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी के प्रबंधक अनिल ऐरन को पगडी पहनाकर सम्मानित किया गयाए वहीं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी एवं सभासद विकल्प जैन को विशेष सहयोग एवं श्रमदान देने के लिये शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिल ऐरनए मनीष चौधरी और विकल्प जैन ने श्री रामलीला में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पटेलनगर में आयोजित की गई रामलीला के दौरान उन्हें सभी का भरपूर प्यार और सहयोग मिलाए उसके लिये वे सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी भगवान स्वरूपों का हरिद्वार गंगा स्नान करने के बाद माता चंडी देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही रामलीला मंचन का पूर्ण समापन हो जायेगा। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के प्रबंधक अनिल ऐरनए संयोजक विकल्प जैनए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरीए गोपाल चौधरी ठेकेदारए प्रमोद गुप्ताए सुरेन्द्र मंगलए अमित भारद्वाजए पंकज शर्माए गोविंद शर्माए नारायण ऐरनए पीयूष शर्माए अंशुल गुप्ताए पंकज शर्माए विजय मित्तलए जितेन्द्र कुच्छलए आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

गौवंश आश्रय स्थल का विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वाराकिया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गयाए बीमार पशुओं का उपचारए लंपी स्किन बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरणए एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंड पशु चिकित्सकों द्वारा निम्न गतिविधियां करवाई गई। पशु चिकित्सा अधिकारी ककरौलीध्मोरना द्वारा विकास खंड के छछरौलीए वजीराबादए बेहरा सादात आदि ग्रामों में टीकाकरण के साथ.साथ सर्विलांस करते हुए एल०एच०डी० बीमारी से संक्रमित गोवंश की चिकित्सा की गई। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह के निर्देशानुसार द्वारा कसोली गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गईए गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया। ग्राम मेहलकीए चितौड़ा में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अंतर्गत डॉ डी०पी० सिंह द्वारा पशु पालकों को संचारी रोगों से बचाव संबंधी जानकारी देकर जागरुक किया गया। डा० हर्षवर्धनए पशु चिकित्साधिकारीए लालूखेड़ी की टीम द्वारा ग्राम धोलारा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत सूकर पालकों को संचारी रोग से बचाव हेतु जानकारी दी गयी तथा कीटनाशक के स्प्रे व चूना के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। डॉ डी०पी० सिंह द्वारा ग्राम मेहलकी में लंपी स्किन डिजीज बीमारी से ग्रसित पशुओं का इलाज किया गया। डॉ डी०पी० सिंह द्वारा कांजी हाऊस जानसठ में सभी गोवंशी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाए सभी गोवंश स्वस्थ पाए गएए शेड की साफ सफाई करा कर कली चूने का छिड़काव करवाया गया। अस्थाई गोवंश आश्रयस्थल नगरपंचायत जानसठ का डॉ डीपी सिंह द्वारा सभी गोवंश ओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाए एवं ०२ बीमार गोवंशो की चिकित्सा की गईए अन्य गोवंश स्वस्थ पाए गए। पशु चिकित्सा अधिकारी रामराज डा आदेश कुमार द्वारा फरीदपुर गोशाला का नियमित भ्रमण कर पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।पशुओ को हरा चारा खिलाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के दिशा निर्देशन में डा० मंशाराम गौतम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना द्वारा कान्हा गौशाला नगर पंचायत बुढ़ाना पर नियमित भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थ परीक्षण किया गया। सभी पशु स्वस्थ पाये गये।एक गाय ने नर बछड़े को जन्म दिया।जिसकी समुचित देखभाल की गई।गौआश्रय स्थल पर हरा चारा भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। केयरटेकर को साफ.सफाई समय से करने हेतु निर्देशित किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह के निर्देशानुसार द्वारा कान्हा गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गईए गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया।

 

चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध की गई विधिक कार्यवाही। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखनेए कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में समस्त थानाध्चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानाध्चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त थाना प्रभारीध्चौकी प्रभारियों द्वारा अपने.२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंकए पेट्रोल पम्प एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों समेत संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन कीं चेकिंग हेतु स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गोंए संवेदनशील स्थानोंए जनपदीय बॉर्डरए हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियोंए फेस मास्क लगाए हुए व्यक्तियोंए दो पहिया वाहनों पर तीन सवारीए बिना हेलमेटए चारपहिया वाहनों में बिना शीट बेल्ट तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात क नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा. निर्देश दिए गए।

 

प्रतियोगिता के लिए चयनित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर के महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में चल रही जनपद स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में २५ खिलाड़ियों का चयन हुआ। इनमें २३ खिलाड़ी एमएम इंटर कॉलेज के ही हैंए जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सभी प्रतिभागी अब शामली में होने वाली मंडलीय स्तर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
महामना मालवीय इंटर कॉलेज के पीटीआई व बॉक्सिंग कोच राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद स्तर बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ २९ सितंबर को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉण् विनीत चौहान ने किया था। यह प्रतियोगिता छह अक्तूबर तक चली।
कोच ने बताया कि उनके स्कूल के २३ खिलाड़ियों ने प्रथम और २३ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रथम आने वाले खिलाड़ी मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए हैं। इनमें एक छात्र गांधी इंटर कॉलेज चरथावल और एक डीएवी इंटर कॉलेज बुढ़ाना का चयन हुआ है।
शामली के वीवी इंटर कॉलेज में होने वाली मंडलीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर.१७ जूनियर में वंश पालए युवराजए बिलालए अभिषेकए लक्ष्य सैनीए हर्षिक रूहेलाए रिहानए सागरए आदिलए बोबी का चयन हुआ। अंडर.१९ सीनियर में मोहम्मद आरिफए प्रिंस कश्यपए युवराज का चयन हुआ। अंडर.१४ सब जूनियर में रजनीशए निशांत कश्यपए देव पालए समीरए पारष कुमार ;एकस्ट्राद्धए अवनीशए वंश पालए अरमानए गौतम पालए मोनिश का चयन हुआ।

शिक्षित परिवार से राष्ट्र और समाज की होगी उन्नति
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुस्लिम त्यागी फोरम के तत्वावधान में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षित परिवार से समाज और राष्ट्र की तरक्की होगी और युवाओं में करिअर के नए आयाम स्थापित होंगे। मुस्लिम त्यागी समाज के मेधावी छात्र.छात्राओं के साथ विभिन्न पेशे से जुड़े होनहार डॉक्टरए इंजीनियरए वकीलए शिक्षकों और उलमाओं को सम्मानित किया गया।
चरथावल के एक फार्म हाउस में आयोजित समारोह में शैक्षिक सत्र २०२१.२२ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाने वालों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि ज्यूडिशियल मेंबर आर्म्डफोर्स ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ के जस्टिस मोहम्मद ताहिर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नौजवानों को प्रेरित करने के लिए फोरम का कदम सराहनीय है। शिक्षा के बगैर किसी समाज की तरक्की संभव नहीं है। परिवार के मुखिया को बच्चों की तालीम की फिक्र करना नितांत आवश्यक है। उन्होंने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान किए।
आयोजक शहजाद त्यागीए कलीम त्यागी और इसरार त्यागी ने बताया कि फोरम ने बिरादरी के युवाओं के करिअर का संकल्प लिया है। संचालन कलीम त्यागी और बाबर एडवोकेट ने किया। तौसीफ त्यागीए सलीम त्यागीए आबाद त्यागीए मसरूफ अलीए कलीमुल्लाह त्यागीए शाहनजर त्यागीए जाकिरए बबलूए तौहीद त्यागीए सादिकए नदीमए अतीकुर्रहमानए कुटेसरा के पूर्व प्रधान पति ईसाए इस्लामुद्दीनए इकराम त्यागी आदि मौजूद रहे।

 

छात्राओं को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अवगत कराना है कि महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षाए सम्मानए स्वावलमंबनए सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने.अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले कोचिंग सेन्टरोंए गांवोंए बाजारोंए सार्वजनिक स्थानों के आस.पास मिशन शक्ति फेज.४ अभियान के अन्तर्गत महिलाओंध्बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओंध्बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओंध्हेल्पलाईन नम्बरों ;ट्वीटर सेवाए डॉयल.११२ए हेल्प लाइन.१८१ए वुमेन पावर लाइन.१०९० आदिद्ध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियोंध्मनचलोंध्शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।

 

अलग अलग हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग.अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी युवक गोपाल वर्मा अपनी बाईक द्वारा गांधी कालोनी जाते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। ंबताया जाता है कि इस हादसे के पश्चात आरोपी गाडी चालक अपनी गाडी सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे कुछ राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी उमेश पुत्र रविन्द्र आज सुबह अपने दोस्तों के साथ बाईक द्वारा रामपुर तिराहे की और लौट रहा था। कि इसी बीच वह रूडकी रोड पर बाईक फिसलने से चोटिल हो गया। जिसे नागरिकों ने उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहा भिजवाया।
एक अन्य सडक हादसे के तहत मंसूरपुर क्षेत्र के गांव जौहरा निवासी मुकिम पुत्र अख्तर बाईक द्वारा गांव सौन्टा से लौटते वक्त डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे ग्रामीणो ने उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − 1 =