Muzaffarnagar News: नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महिला सुरक्षा सेल में प्राप्त हुई शिकायत का नोडल अधिकारी द्वारा मौके पर ही किया गया निस्तारण। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई रोजाना हो रही है।
डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा की अध्यक्षता में डब्ल्यूपीसी सदस्य द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों के निस्तारण में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। शिकायत चाहे जैसी भी हो, डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है। डब्लूपीसी टीम द्वारा मामलों को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में डब्ल्यूपीसी में ०७ शिकायत सुनी गई, जिसमें ०५ शिकायतों में दोनो पक्षो को आपसी समझौते के लिए डब्ल्यूपीसी टीम द्वारा काफी समय तक कांउन्सिलिंग की गयी, कांउन्सिलिंग के बाद दोनो पक्षो को सोच-विचार करने हेतु अग्रिम तारीख दी गई, एवं ०२ शिकायतों में दोनो पक्षो की काफी समय तक महिला सुरक्षा सेल द्वारा कांउन्सिलिंग की गयी।
जिसके उपरान्त शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। मौके पर डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा, डब्ल्यूपीसी की सदस्य श्रीमति शिवांगी बालियान सहित अभियोजक श्रीमती सरिता रानी एवं श्री धर्मेन्द्र पुण्डीर मौजूद रहीं।
फरियादियों की जिला गन्ना अधिकारी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला गन्ना अधिकारी जनता दर्शन में जन समस्याओं का लगातार निस्तारण कर रहे है।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह जी के निर्देशानुसार जिला गन्ना अधिकारी, मुजफ्फरनगर डा. आर.डी. द्विवेदी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए ग्राम कुल्हेड़ी, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, रोहानाकला के किसान श्री सदाकत अली, मोहम्मद इस्माईल, यामीन, वाजिद अली, मकसूद, मेहताब अली व आकिब उपस्थित हुए
इन किसानों द्वारा यह अवगत कराया गया कि वे ग्राम कुल्हेड़ी के किसान हैं तथा उनके गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल तितावी को होती है किंतु उनकी जमीन जो ग्राम लड़वा में है
वह सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड, तितावी के अंतर्गत है, जिसका गन्ना सर्वे का ट्रांसफर समय से ग्राम कुलहेड़ी में नहीं हो पाता है। सम्बंधित किसानों की समस्या के समयब( निस्तारण हेतु ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, तितावी श्री मुलायम यादव और चीनी मिल तितावी के महाप्रबंधक गन्ना को मेरे द्वारा निर्देशित कर दिया गया है।

