Muzaffarnagar News: श्रीकांत त्यागी प्रकरणः मंसूरपुर थाने पर किया प्रदर्शन
मंसूरपुर। (Muzaffarnagar News)नोएडा निवासी श्रीकांत त्यागी प्रकरण मे नोएडा सांसद महेश शर्मा की गिरफ्तारी की मांग सहित कई अन्य मांगो को लेकर त्यागी समाज के लोगो ने मंसूरपुर थाने पर एकत्रित हो धरना प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन एक महिला के साथ अभद्रता के आरोपों के चलते श्रीकांत त्यागी के खिलाफ रोष बन गया। वहीं दूसरी और इस मामले से त्यागी समाज द्वारा बीते दिन त्यागी भवन में बैठक कर इस मामले पर चर्चा करते हुए विरोध व्यक्त किया गया था।
वहीं दूसरी और आज दोपहर के वक्त मंसूरपुर थाना परिसर मे एकत्रित त्यागी समाज के लोगो ने श्रीकात त्यागी के समर्थन मे धरना प्रदर्शन किया तथा आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान भारी मात्रा मे पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा। दोपहर पश्चात समझौता समाप्त हो गया।

