Muzaffarnagar News: परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, कमियां पाई गई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास क्षेत्र सदर के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास क्षेत्र सदर के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान निम्न कमियां पाई गई-
(१) कंपोजिट विद्यालय (१-८) वहलना, सदर के निरीक्षण के दौरान प्रातः ८ः०५ पर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर कुल कार्यरत स्टाफ १७ के सापेक्ष ०५ शिक्षिकाएं क्रमशः श्रीमती सुमन देवी, श्रीमती ईशा गुप्ता, श्रीमती सारिका, श्रीमती प्रियांक्षी व श्रीमती कामिनी चौहान अनुपस्थित मिली, अन्य कार्यरत स्टाफ उपस्थित पाया गया। अनुपस्थित शिक्षिकाओं के विरुद्ध पृथक से विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
(२) कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय (६-८) जड़ौदा के निरीक्षण के समय उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्री राजकुमार सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए, पंजीकृत कुल १७२ बच्चों के सापेक्ष १३० बालक बालिकाएं उपस्थित पाए गए, विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बालक बालिका शौचालय, मल्टीप्ल हैंडवॉश यूनिट एवं स्वच्छ पेयजल हेतु हैंडपंप व समरसेबल क्रियाशील अवस्था में हैं, शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग हो रहा है, मध्यान भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बन रहा है।
(३)प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा-१ के निरीक्षण के समय उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्रीमती जीनत जमाल, सहायक अध्यापक चिकित्सा अवकाश पर पाई गई। शाहजेब अख्तर सहायक अध्यापक लंबे समय से बिना बताए अनुपस्थित चल रहे हैं जिनके संबंध में कार्यालय द्वारा प्रत्यक्ष कार्यवाही की जा रही है। पंजीकृत कुल १८१ बच्चों के सापेक्ष १४२ बालक बालिकाएं उपस्थित पाए गए, विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बालक बालिका शौचालय, मल्टीप्ल हैंडवॉश यूनिट एवं स्वच्छ पेयजल हेतु हैंडपंप व समरसेबल क्रियाशील अवस्था में हैं
शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग हो रहा है, मध्यान भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बन रहा है।(४)प्राथमिक विद्यालय नरा के निरीक्षण के समय उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्रीमती मोनिका वर्मा सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाई गई, पंजीकृत कुल २६६ बच्चों के सापेक्ष २१० बालक बालिकाएं उपस्थित पाए गए, विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बालक बालिका शौचालय, मल्टीप्ल हैंडवॉश यूनिट एवं स्वच्छ पेयजल हेतु हैंडपंप व समरसेबल क्रियाशील अवस्था में हैं, शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग हो रहा है
मध्यान भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बन रहा है। (५)उच्च प्राथमिक विद्यालय (१-८) संधावली के निरीक्षण के समय उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्रीमती आयुषी कंसल सहायक अध्यापक चिकित्सा अवकाश पर तथा श्री रवि मलिक अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। पंजीकृत कुल ४६७ बच्चों के सापेक्ष ३८० बालक बालिकाएं उपस्थित पाए गए, विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बालक बालिका शौचालय, मल्टीप्ल हैंडवॉश यूनिट एवं स्वच्छ पेयजल हेतु हैंडपंप व समरसेबल क्रियाशील अवस्था में हैं, शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का उपयोग हो रहा है, मध्यान भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बन रहा है।

