Muzaffarnagar News-पौधों के लगाना ही उदे्दश्य नही होना चाहिए बल्कि हम लगाये गये पौधों का संरक्षण भी करेंः अनिल कुमार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) वृक्षारोपण महाअभियान २०२४ के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंत्री विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी उत्तर प्रदेश अनिल कुमार ने इस महाअभियान में अपनी सहभागिता करते हुए ग्राम तुगलकपुर एवं गगं नहर पटरी चितौड़ा में बरगद एवं पीपल के पौधे का (एक पेड मॉं के नाम) सूत्र वाक्य पर पौधारोपण कर अपना योगदान दिया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज पूरे प्रदेश में ३६ करोड ५० लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न स्थानों पर ३२ लाख ७० हजार से अधिक पौधे लगाये जा रहे है। उन्होने कहा कि यह जरूरी है कि हम लगाये गये पौधों का संरक्षण करें, इन वृक्षों का अपने बच्चों की तरह पालन, पोषण करे तभी ये पल्लवित और पुष्पित हो सकते हैं। इस महाअभियान से जन-जन को जोड़ना होगा। सभी को इस महाअभियान में अपनी भागीदारी निभानी होगी। उन्होने कहा कि पेड लगाना ही उदेदश्य नही होना चाहिए इसे बचाना भी है।
हम व्यक्तिगत रूप से इसकी जिम्मेदारी निभानी पडेगी। सभी यह संकल्प ले कि पेड अवश्य लगायेगे। जो पेड आप लगा रहे है उसकी रक्षा करने का संकल्प ले। उन्होने कहा कि पेड लगाये और उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाले और अगले वर्ष पेड लगाते समय पूर्व में लगाये गये पेड की भी फोटो साथ में शेयर करे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंत्री को तुलसी का पौधा भी भेंट किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त सहारनपुर हृषिकेश भास्कर यशोद ने आज बेगराजपुर इंडस्ट्रीयल ऐरिया मे वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम केवल प्रशासनिक अमले का काम नहीं है अपितु इसमें हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए तभी इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है।
उन्होने कहा कि वृक्ष निस्वार्थ और लोगों के सेवा हेतु संकल्पि होकर छाया प्रदान करते हैं इसीलिए हम सब की यह जिम्मेदारी है कि केवल वृक्ष लगायें ही नही, इनको संरक्षित करना भी हमारा उत्तरदायित्व होना चाहिए।
वृहद वृक्षारोपण अभियान के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि इस महाअभियान में हम सब योगदान करेंगे, उन्होने कहा कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर नीम व आम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान में अपनी भागीदारी की। उनहोने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में २५ विभागां द्वारा ५०० से अधिक साईट पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक वानिकी कन्हैया पटेल, जिला अभियान संयोजक अचिंत मित्तल, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, अमित राठी, अजीत राठी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, स्कूली बच्चें एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

