Muzaffarnagar News: विकास कार्यो की पालिका चेयरमैन ने दी सौगात, कूड़ा डालाव घर का शिलान्यास
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी का नई मंडी क्षेत्र के निवासियों को लगभग ४५ लाख रुपए के कार्यों की दी गई सौगात घूमने के लिए होगा आधुनिक पार्क वही कुकड़ा रोड पर भी आधुनिक ढलाव घर बनेगा . आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा नई मंडी क्षेत्र रेलवे लाइन के बराबर में अंकन ३० लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पार्क का शिलान्यास किया गया
माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि इस सुंदर पार्क के निर्माण होने से नई मंडी एवं आसपास के क्षेत्र के लोग इस पार्क का मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक में लुफ्त उठा सकेंगे श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा यह भी कहा गया कि यदि जनहित में इस पार्क में और भी धन की आवश्यकता होगी तो उसकी भी स्वीकृति प्रदान की जाएगी
भव्य पार्क की शुरुआत करने के अवसर पर श्री विपुल भटनागर माननीय सभासद के द्वारा नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ कराया गया इसके अतिरिक्त माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कूड़े की समस्या के निदान हेतु कुकड़ा मंडी के सामने नाले की पटरी पर अंकन १४रू३० लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कूड़ा डालाव घर का शिलान्यास करते हुए स्थल पर कार्य प्रारंभ कराया गया
संबंधित ठेकेदारों एवं अवर अभियंता निर्माण श्री कपिल कुमार को निर्देश दिए गए कि स्थलों पर कार्य गुणवत्ता परक होने के साथ-साथ समय बद रुप से संपन्न कराएं वह भी बीच-बीच में निरीक्षण करेंगे और यदि कोई खामी पाई जाएगी तो निश्चित रूप से कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, सभासद श्री विपुल भटनागर, श्री पवन चौधरी श्री राहुल पवार श्री विकास गुप्ता जेई श्री कपिल कुमार लिपिक श्री मनोज बालियान श्री रजत संबंधित ठेकेदार स्टेनो अध्यक्ष श्री गोपाल त्यागी आदि मौजूद रहे
एसएसपी आफिस पर लगाई गुहार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एक युवक अपनी बेबसी पर आंसु बहा रहा है। ३ साल से गायब पत्नी, बेटी और बहन आज तक नहीं मिले। पुलिस ने शिकायत के २७ माह बाद मुकदमा दर्ज किया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।
थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव डबल निवासी सोनू की परेशानी देख विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे साथ लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता मंगलवार को एसएसपी आफिस पहुंचे। नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि गांव डबल निवासी सोनू की पत्नी सोनिया, बहन शिखा तथा बेटी वंशिका १९ फरवरी २०१९ से गायब है। काफी प्रयास के बावजूद पुलिस ने २७ माह बाद तीनों की गुमशुदगी दर्ज की थी। लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस की का प्रयास शून्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि उल्टे पुलिस सोनू की सास के साथ मिलीभगत कर उसे झूठे मुकदमे में जेल पहुंचवा चुकी है।
गांव डबल निवासी सोनू एसएसपी कार्यालय पहुंचा तो मीडिया के सामने उसकी आंखों से आंसु निकल पड़े। पत्नी बहन व बेटी को याद कर सोनू दहाड़ मारकर रो पड़ा।
बोला कि ३ वर्ष से अधिक समय गायब हुए हो गया, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। कहा कि वह ऊपर वाले से अपनी जिंदगी के लिए कुछ नहीं मांगता। उसके जिगर के टुकड़े वापस मिल जाएं नहीं तो वह जीना भी नहीं चाहता।

