Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: साइबर हैल्प लाइन द्वारा तत्काल कार्यवाही, धनराशि आवेदक के खाते में वापस

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर साइबर हेल्प सेन्टर ने सत्तर हजार से अधिक रुपये वापस करा दिए । गुड्डू पुत्र मुनेश निवासी पिन्ना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर ५४,७६५ रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मोबिक विक एंड एयरटेल मनी को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा ५४,७६५ रूपये में से ३२,१६५ रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

पंकज कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा रिमोर्ट एक्सिस ऐप डाउनलोड कराकर कुल ०१,७६,००० रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा २८,११९ रूपये की आंशिक धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।

गुलशनोवर पुत्र श्री शेर मौहम्मद निवासी अहमद नगर कूकड़ा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा कूपन जीतने के बहाने फर्जी फोन पे अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर १४,९९० रुपये की धोखाधडी की गयी है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिप कार्ड एवं एक्सिस को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा ’९९९० रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया’। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।
जुआरी गिरफ्तार
जानसठ। थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा जुआरी अभियुक्तगणजोनी उर्फ कपिल पुत्र सौराज, गुड्डू पुत्र राजवीर 3.पंकज पुत्र भोपाल नि0गण भल्हेडी थाना जानसठ मु0नगर को अभियुक्त जोनी उर्फ कपिल को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से 2670 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये।

 

दो दबोचे
मुजफ्फरनगर। अलग अलग मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश शर्मा द्वारा वांरटी अभियुक्त जुल्फुकार पुत्र भूरा नि0 खालापार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अतुल पुत्र सुनील नि0 ग्राम तालडा थाना जानसठ को जटवाडा नहर पुल से गिरफ्तार किया।

 

विवाद के चलते मारपीट व फायरिंग की
सिखेडा। आपसी विवाद में हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। गांव मे झगडे व फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियो को हिरासत मे लेते हुए मामले की छानबीन शुरू की। मिली जानकारी के अनुसार सिखेडा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बीती रात हुए आपसी विवाद में मामला बढ जाने पर मारपीट हो गई।

चर्चा रही कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। गांव दौलतपुर मे झगडे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आपस मे झगडा कर रहे कुछ युवकों को हिरासत मे ले लिया।

बताया जाता है कि पुलिस ने इस दौरान सुमित व शुभम पक्ष के बीच झगडे के मामले मे कार्यवाही सुनिश्चित की तथा झगडे मे घायल हुए लोगों को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच पडताल की जा रही है। पुलिस ने उक्त मामले मे 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 18 =