Muzaffarnagar News: ईवीएम की सुरक्षा को कडे सुरक्षा प्रबंध
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण जनपद में शांतिपूर्ण माहौल के बीच हुए मतदान के बाद अब सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मे कैद हो चुका है 4 जून को मतगणना के बाद हार-जीत का फैसला होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते कूकडा नवीन मन्डी स्थंल पर ईवीएम को कडे सुरक्षा प्रबन्धो मे रखा गया है।
19 अप्रैल 2024 को निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुपालन मे जिला-पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कडे सुरक्षा प्रबन्धो एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बीच जनपदभर मे मतदान कार्य शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। चुनाव प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा एसएसपी अभिषेक िंसह के निर्देशन मे मतदान कार्य सम्पन्न हुआ।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीती देर शाम ईवीएम मशीन को कूकडा नवीन मण्डी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम मे रखा गया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। ईवीएम के कारण उक्त स्थान पर कडे सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है। मशीनो की सुरक्षा के लिए एक और जहां सीआरपीएफ को तैनात किया गया है।
वहीं दूसरी और एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते कूकडा मन्डी में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। ईवीएम की सुरक्षा हेतु सैन्यबल मुस्तैद है। डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह, एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह,एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसडीएम सदर परमानन्द झा, सीओ नई मन्डी रूपाली राव तथा नई मन्डी इंस्पैक्ट बबलू सिंह वर्मा आदि अधिकारियो ने कूकडा नवीन मण्डी स्थल पहुंच कर ईवीएम की सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

