संपादकीय विशेष

UP Board result: छात्र-छात्राओं के हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट घोषित होते ही खिल उठे चेहरे

मुजफ्फरनगर।आज घोषित UP Board result हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट के परीक्षा परिणामो को देखकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। बोर्ड परीक्षा मे उच्च अंक लाकर अपने जनपद का गौरव बढाने वाले इन छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं अपने गुरूजनो को दिया।

आज घोषित हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों मे श्लोक सागर पुत्र सुरेश चन्द सरस्वती शिशु मन्दिर इंण्टर कॉलेज केशवपुरी ने 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले मे प्रथम स्थान पाया। वहीं छात्र ला.जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के साथ कुलदीप कुमार पुत्र प्रवीण कुमार ने 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितिय स्थान लिया। इसी क्रम मे छात्र वंश सिंघल पुत्र राजीव कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये बडौत रोड बुढाना स्थित दयानंद इण्टर कॉलेज के छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गवर्नमैन्ट इण्टर कॉलेज भैंसी की छात्रा प्रियंका रानी पुत्री अशोक कुमार ने ने हाईस्कूल परीक्षा मे 94.67 प्रतिशत अंक हासिल किए। भागवन्ती सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज की छात्रा दीती बंसल पुत्री दीपक बंसल ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। छात्रा सुमाया खातून पुत्री गुलफाम अली ने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सुमाया एमएएम गर्ल्स इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर की छात्रा है। एस एस के एस एस एस एम बी यू एम वी भौराखुर्द की छात्रा कनिका पुत्री अरविन्द कुमार ने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। होली चाईल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की छात्रा ऑचल सैनी पुत्री सुरेन्द्र सैनी ने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। साहब सिंह इण्टर कॉलेज जडौदा की छात्रा दिव्यांशी शर्मा पुत्री तेजपाल सिंह ने 93.67 प्रतिशत अंक लिए हैं।

जनता हायर सैकेण्डरी स्कूल बिराल के छात्र शिवम पुत्र राजीव कुमार ने 93.17 अंक प्राप्त किए। किसान मजदूर इण्टर कॉलेज जसोई के छात्र प्रशांत पुत्र संदीप कुमार ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। न्यू चिल्ड्रन इण्टर कॉलेज सठेडी खतौली के अर्पित पुत्र समय सिंह ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए। सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर की छात्रा अनन्या सिंघल पुत्री अंशुल सिंघल ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। रामप्यारी हाई स्कूल, मुजफ्फरनगर के छात्र मयंक शर्मा पुत्र अचिन कुमार शर्म ने 92.83 प्रतिशत अंक हासिल किए।

दयादंर इंटर कॉलेज बडौत रोड बुढाना की छात्रा वंशिका मित्तल पुत्री राकेश कुमार गर्ग ने 92.83 अंक हासिल किए। इण्टर मीडिएट के छात्रो मे शिशु शिक्षा निकेतन खतौली के छात्र देवांश कुमार पुत्र विरेन्द्र ने 95.2. प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कॉलेज केवलपुरी के छात्र लक्ष्य कुमार पुत्र सुनील कुमार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एसडी कन्या इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के छात्र रिद्धम सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। एसडी कन्या इण्टर कॉलेज की छात्रा निधि पुत्री मनोज कुमार ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

एसडी इण्टर कॉलेज पुरकाजी की छात्रा वंशिका पुत्री विनोद कुमार ने 93.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। UP Board result जडौदा स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा ज्योति पुत्री राजकुमार ने 93 प्रतिशत अंक हासिल किए।

डीएवी इण्टर कॉलेज सिसौली की छात्रा दिव्या सुकरालिया पुत्री अनिल ने 92.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। किसान इण्टर कॉलेज अलीपुर खेडी के छात्र वासु पुत्र मुकेश ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इण्टर मीडिएट की छात्रा निशा, वंशिका, जोया खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनो को दिया है।

 

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 290 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + twenty =