Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: टापटेन गौतस्कर, नकदी व सट्टे पर्ची सहित जुआरी, वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया

Muzaffarnagar News: टापटेन को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से तमचां, कारतूस बरामद किया। थाना भोपा पुलिस ने दौराने पुलिस कार्यवाही जौली गंगनहर पटरी से ०१ टॉप-१० शातिर गौतस्कर अभियुक्त गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में शाहनजर पुत्र मुन्तयाज निवासी ग्राम नगला बुजुर्ग थाना भोपा जनपद मु०नगर। जिसके कब्जे से ०१ तमन्चा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ मो०सा० हीरो होण्डा पैशन रंग काला व नीला बिना नम्बर बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त शाहनजर थाना भोपा से टॉप-१० व शातिर किस्म का गौतस्कर अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध थाना भोपा पर लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

 

वांछितों को पकडा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राजीव शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त चमनलाल पुत्र देशराज नि0 मौ0 मॉडल टाउन थाना खन्ना पंजाब को पचेण्डा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेश शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त तैययब उर्फ कल्लू पुत्र अमीर अहमद नि0 रहमतनगर गहराबाग थाना को0नगर मु0नगर को रामपुरम गेट से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 मशकूर अली द्वारा वांछित अभियुक्त सुनील पुत्र जीवन नि0 ग्राम वीजोपुरा थाना छपार मु0नगर को जय भारत इण्टर कालेज के सामने से गिरफ्तार किया गया।

चालक गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने तेजी व लापरवाही के साथ ट्रक चलाते हुए बाईक चालक को घायल करने वाले आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भागदौड शुरू की। हरिद्वार के कस्बा झगरेडा क्षेत्र के गांव भलसवा निवासी नीरज पुत्र कुशलपल ने नई मन्डी कोतवाली मे दी गई तहरीर मे आरोप लगात हुए बताया कि बीते दिन उसका चचेरा भाई विपिन पुत्र प्रेमसिह बीते दिन बाईक द्वारा मेरठ से हरिद्वार अपने घर वापिस लौट रहा था कि बाईक सवार युवक विपिन जैसे ही पचैण्डा बाईपास पुलके समीप पहंचा कि इसी बीच पीछे की और से तेजी व लापरवाही के साथ आ रहे ट्रक की चपेट मे आकर युवक विपिन बुरी तरह घायल हो गया।

बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी युवक अपने ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक लुधियाना निवासी चमन सिह पुत्र देवराज सिह के खिलाफ धारा-279, 338,304 ए, 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।

शातिर चोर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर उससे लोहे के रोल फ्रेम को बरामद किया। थाना सिखेडा पर वादी श्री अजहर जैदी पुत्र अब्बास अली जैदी नि0 द0कृष्णापुरी थाना को0नगर मुजफ्फरनगर मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त शहनशाह पुत्र मौ0 हसन नि0 ग्राम निराना थाना सिखेडा मु0नगर को महालक्ष्मी पेपर मिल से पकडकर थाना सिखेडा पुलिस के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 लोहे का रोल फ्रेम को बरामद किया गया।

तीन भाईयों का शांतिभंग में चालान
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने मौहल्लावासियो की शिकायत पर आपस मे झगड रहे तीन सगे भाईयों को हिरासत मे लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की। एसपी सिटी अर्पित वियजवर्गीय के निर्देश पर सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे चल रहे चैकिंग/तलाशी अभियान तथा क्षेत्र मे गश्त के दौरान आपस मे मौहल्लावासियो की सूचना के आधार पर आपस मे झगड रहे तीन सगे भाईयो अमित,आयूष एवं नितेश पुत्रगण कंवरपाल निवासी जनकपुरी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग की धारा मे कार्यवाही सुनिश्चित की।

लोहा चोरी, मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर। चोरो ने भोपा रोड स्थित एक लोहा फैक्ट्री से करीब 25 किलो लोहा चोरी कर लिया। फैक्ट्री के मैनेजर ने लापरवाही बरतने वाले आरोपी सुरक्षा गार्डो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की।

जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की भोपा रोड पर एक लोहा फैक्ट्री ेक मैनेजर सलीम निवासी थाना कुतुबशेर-सहारनपुर ने नई मन्डी पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपित किया कि बीते दिन कुछ अज्ञात चोरो नें देर रात लोहा फैक्ट्री से लोहा चोरी कर लिया। मैनेजर ने आरोपी सुरक्षा गार्ड गौरव व ब्रजपाल के खिलाफ भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की।

जुआरी दबोचा, नकदी बरामद
मुजफ्फरनगर। नकदी व सट्टे पर्ची सहित शातिर जुआरी  गिरफ्तार किया। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त नीटू पुत्र ब्रजपाल नि0 नमकमण्डी थाना मीरापुर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सटटा गत्ता पेन व 500 रूपये नगद व 01 मोबाईल फोन को बरामद किया गया।

बरामदगी की लगाई गुहार
मुजफ्फरनगर। घर से किसी काम के लिए निकला युवक जब रात तक भी अपने घर वापिस लौट कर नही आया तो परिजनो को उसके घर वापिस ना लौटने की चिन्ता सताने लगी। परिजनो ने पुलिस को तहरीर देते हुए युवक की सकुशल बरामदगी की मांग की। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कालोनी सुभाष नगर निवासी युवक सतपाल पुत्र सुभाष बीती देर शाम अपने घर से बाजार किसी काम से गया हुआ था।

जब रात तक उक्त युवक अपने घर वापिस नही लौटा तो उसके परिवारजनो को उसके घर वापिस ना लौटने पर चिन्ता सताने लगी। परिजनो ने युवक सतपाल को इधर-उधर तलाशने का काफी प्रयास भी किया।

लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नही लग सका। जिसके चलते परिजनो ने नई मन्डी कोतवाली पहुंच कर लापता हुए युवक सतपाल के सम्बन्ध मे थाना नई मन्डी मे गुमशुदगी दर्ज करायी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पडताल व भागदौड शुरू कर दी है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15147 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − one =