Muzaffarnagar News: 16 घन्टे के भीतर चोरी की घटना का अनावरण, एक आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने मात्र 16 घन्टे के भीतर चोरी की घटना का अनावरण करते हुए चारी हुए जेवरात व नकदी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्यवाही सुनिश्चित की।
एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के कुशल निर्देशन मे तथा सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे एवं नई मन्डी कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार सैनी के कुशल नेतृत्व मे नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने 8 सितम्बर 2022 को दर्ज किए गए मुकदमे जिसमे 50-50 नोट की दो गडडी और 20-20 नोट की तीन गडडी, एक ब्रास्लेट, एक अंगूठी,तीन जोडी टोप्स,एक गले का पेण्डल चोरी हुआ था।
नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 16 मे एक नफर अभियुक्त शुभम वर्मा पुत्र संजीव सोनी निवासी कृष्णापुरी,थाना कोतवाली नगर को मय चोरी गए सामान एक ब्रास्लेट/चेन हाथ का,एक अदद बच्चे की अंगूठी, महिला के 3 जोडी टोप्स व गले का एक अदद पैण्डल पीली धातु व नकद 7000 रूपये -एक गडडी 50-50 के नोट की व एक गडडी 20-20 के नोट के साथ सैनी बैंकट हाल के करीब से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सब इंस्पैक्टर तपन जयंत, है.का.रोहित तेवतिया, है.का.सोविन्द्र सिह, का.मनेन्द्र, का.अंकित कुमार शामिल रहे।

