Muzaffarnagar News: थाना तितावी पुलिस एवं एसओजी टीम मुजफ्फरनगर द्वारा वाहन चोर गिरफ्तार
तितावी।(Muzaffarnagar News) थाना तितावी पुलिस एवं एसओजी टीम मुजफ्फरनगर द्वारा ०२ अंतर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तों को चौकी लालूखेड़ी, शामली बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे व निशादेही से कुल ०५ चोरी की चारपहिया गाड़ियां बरामद की गयी जिनकी कीमत लगभग ६७ लाख रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण मुकीम उर्फ मुक्की पुत्र तसलीम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर हाल पता नगर पालिका के सामने थाना थानाभवन, शामली, अरशद पुत्र अफजल निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
जिसके कब्जे से सैन्ट्रो कार (सुजडू रोड, कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर से चोरी), सिलेटी रंग की स्विफ्ट डियाजर (लक्ष्मीनगर, दिल्ली से चोरी), सिल्वर रंग की ब्रेजा कार (पाण्डव नगर, दिल्ली से चोरी), नीले रंग की बलैनो कार (मॉडल टाउन, दिल्ली से चोरी), ०१ तमन्चा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर, ०३ फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया।
अभियुक्तगण खड़ी/पार्क हुई गाडियों की खिडकी का शीशा तोडकर अन्दर से दरवाजा खोलते थे तथा ड्रिल अथवा चुम्बक की मदद से स्टीयरिंग लोक को निष्क्रिय करते थे इसके पश्चात ईसीएम डिकोडर की मदद से ईसीएम व ्की कोम्बीनेशन को डिकोड कर मास्टर चाबी की मदद से गाडी स्टार्ट कर चोरी कर लेते थे।
अभियुक्तगण दिल्ली व आस-पास के जनपदों से वाहन चोरी कर उनपर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेच देते थे। गिरफ्तार अभियुक्त मुकीम उर्फ मुक्की उपरोक्त के विरुद्ध दिल्ली व आस-पास के जनपदों में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है तथा दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

