Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News:  मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जगह-जगह हुआ खिचडी व चाय का प्रसाद वितरित

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  मकर सक्रांति का पर्व पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। कोरोना के चलते इस बार शिविरों की संख्या काफी सीमित रही हालांकि जिस जगह शिविर लगाये गये वहां पर कोरोना का पूरा प्रोटोकोल भी यूज किया गया फिर भी लोगों में मकर संक्राति पर्व को लेकर उत्साह देखा गया।

गोल मार्केट व्यापार मंडल व जिओ कृष्ण कृपा परिवार द्वारा तुलसी पार्क में यज्ञ हवन पूजन के उपरांत ११ परिवारों को मासिक राशन वितरण किया गया। कृष्ण कृपा परिवार के अतुल गर्ग ने बताया कि उनके संगठन ने तीन स्थानों गोल मार्केट, सदर बाजार और कचहरी रोड पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया।

इसके साथ ही चाय, बिस्किट, सैनिटाइजर और जुराबों का भी वितरण किया गया। इस कार्य में सुभाष, सुरेंद्र सिंघल, सतीश, सुरेंद्र कुमार, अमरकांत, वरिष्ठ व्यापारी नेता विश्वदीप गोयल बिट्टू, राहुल गोयल का सक्रिय योगदान रहा। अतुल गर्ग ने बताया कि आज ही काशीराम आवास में भी निर्धन परिवारों के लिए खिचड़ी वितरण करायी गयी।

होतीलाल भी रहे सक्रिय-आचार्य कुल एवं कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पंडित होती लाल शर्मा मकर सक्रांति के पर्व पर बेहद सक्रिय नजर आए। शिव चौक पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने किया प्रसाद वितरण- अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में लाला लाजपत राय चौक पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। ं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी वैश्य बंधुओं का उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ समय के लिए यहां पर आए। प्रसाद वितरण कार्य में व्यापारी नेता राहुल गोयल, विश्वदीप गोयल बिट्टू, सुरेंद्र गर्ग मूर्ति मेडिकल, सुशील कुमार सिल्लो, सुभाष चंद्र अग्रवाल शिक्षा विभाग, सुशील संगल, रजत गोयल, सुरेश गोयल, संजय बंसल, सचिन गोयल, गोपाल गर्ग, पवन बंसल, कुलदीप, सभासद नवनीत कुच्छल आदि मौजूद रहे।

शनि मंदिर पर हुआ प्रसाद वितरण-चुंगी नंबर दो पर स्थित सिद्ध पीठ शनि मंदिर पर मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस कार्य में मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष अनुराग शर्मा किताबों वाले के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। पत्रकार विकास महेश्वरी ने भी प्रसाद वितरण के इस कार्य में तन मन धन के साथ लगे रहे।

गांधी कॉलोनी में कुआं प्रसाद वितरण गांधी कॉलोनी व्यापार मंडल मेन रोड पर एक शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को चाय, बिस्किट और खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। इस कार्य में एंटी करप्शन कमेटी के सहायक राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार रहेजा व उनकी टीम बराबर लगी रही। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया।

इसके अलावा भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती, लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर प्रातः ११ बजे तुलसी धाम पार्क निकट शिव चौक पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रान्तीय उपाध्यक्ष परमकीर्तिशरण अग्रवाल जी, प्रान्तीय महासचिव डॉ आर.के.सिंह,प्रान्तीय संगठन सचिव नवीन सिंघल,प्रान्तीय चौयरमेन शशिकांत मित्तल जी,प्रान्तीय चौयरमेन शिशुकान्त गर्ग जी, प्रान्तीय सचिव अमित तायल,जिला अध्यक्ष अचिन कंसल जी, जिला कार्यकारिणि से संजीव अग्रवाल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

सभी अतिथियों का स्वागत शाखा की ओर से पटका पहनाकर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अतिथियों ने सम्राट शाखा द्वारा किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा की सर्वप्रथम खिचड़ी का भोग लगाकर खिचड़ी वितरण का कार्य किया सभी सदस्यों ने अपने हाथ से खिचड़ी वितरण कर धर्म लाभ प्राप्त किया अध्यक्ष सुनील गर्ग ने सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम चौयरमेन चक्रेश जैन, संजीव सिंघल, प्रीतम सिंघल रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव डॉ नितिन जैन, कोषाध्यक्ष सौम्य कुच्छल, महिला संयोजिका श्रीमती शशि सिंघल, अजय अग्रवाल एडवोकेट, अशोक सिंघल, अरविंद गुप्ता, अनिल प्रकाश बंसल, अनिरुद्ध गुप्ता, गोपाल कंसल, मनोज गुप्ता, मुकेश खत्री, मुकेश लाल, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, अशोक गोयल, प्रवीण सिंघल, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट,विनय शर्मा, श्रीमती मोनिका शर्मा,सुमन अग्रवाल, सुदेश गर्ग,नीलम गुप्ता, रागिनी जैन, ममता सिंघल, जी का पूर्ण सहयोग रहा।

वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा मकर सक्रांति के महापर्व पर घासमंडी(पंचमुखी) चौराहे पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज मकर सक्रांति के पर्व पर संगठन के पदाधिकारी एवं व्यापारियों द्वारा खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है मकर सक्रांति के पर्व पर हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें एवं कोरोना महामारी से संसार को मुक्ति दिलाएं

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,भाजपा नेता सुनील तायल,पवन वर्मा,शिव कुमार सिंघल,अभिलक्ष मित्तल,रिदम सिंघल, वाकुल चौधरी मित्तल,भव्या मित्तल,वैराही सिंघल,ओजस्वी मित्तल सतीश मित्तल,सौरभ मित्तल,द्वारा अनेको श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया

 मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर नवीन मंडी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में संजय मिश्रा के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया इसमें उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पवार मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान हिंदू संघर्ष समिति से टीटू गुर्जर जी कैमिस्ट एसोसिएशन के संगठन मंत्री सचिन त्यागी जी आदि गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ उठाया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15035 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 12 =