Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: स्वयंसेवको ने निकाला पंथ संचलन, बडी उत्साह से भारत माता की जयकारो का उद्यघोष

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको के द्वारा रविवार को पथ संचलन के लिए रामलीला टिल्ला हनुमान नगर पर आयोजन किया गया। पथ संचलन मे बडी संख्या मे स्वयंसेवको ने बढ-चढकर हिस्सा लिया व बडी उत्साह से भारत माता की जयकारो का उद्यघोष किया गया।

पथ संचलन रामलीला टिल्ला से आरम्भ होकर चुंगी नं २, आबकारी रोड, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिवचौक रूडकी रोड से नावल्टी चौक से होता हुआ बकरा मार्किट से रामलीला टिल्ला पर समापन हुआ। इस दौरान नगर के नागरिको ने बडी उत्साह से स्वयंसेवको पर जगह-जगह पर पुष्प् वर्षा की तथा भारत माता के नारे लगा कर स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन किया। पथ संचलन के आरम्भ मे भारत माता व संघ के संस्थापक डा. बलिराम हेडगेवार जी के चित्रो पर पुष्प वर्षा करके श्रीमान रामशंकर जी विभाग प्रचारक जी का उघबोधन हुआ।

जिसमे उन्होने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आये व हिन्दु संगठित हो तथा उन्होने अवहान किया कि २०२५ मे संघ के १०० वर्ष पुरे होने तक संघ सभी हिन्दु घरो तक पहुंचे।

इस दौरान जिला कार्यावाह संजय, नगर संघचालक ब्रजमोहन तथा सह संघचालक श्रीपाल, नगर कार्यावाह संजीव, प्रचार प्रमुख राजीव , सीताराम, नगर व्यवस्था मे योगेश, विपिन, गौरव, मनीष, जितेंन्द्र, देवेन्द्र, विपिन , सतीश उपस्थित रहे।

 

पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल,मंडल संयोजक तरुण मित्तल द्वारा नगर में निकल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन पर पुष्प वर्षा करते हुए भारत माता जय के उद्घोष के साथ स्वयं सेवकों का स्वागत व अभिनंदन किया गया,इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के ब्रजकिशोर बिट्टू, आशीष तोमर,राजेश साहनी,प्रवीण वर्मा,विनय पवार,निशांत तायल, शुभम,रोहित सिंघल,ओमवीर प्रधान जी,आनंद,प्रिंस तायल,नमन,रजत, सतीश मित्तल,अमन तायल द्वारा भी स्वयं सेवकों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया गया

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15191 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =