Muzaffarnagar News: सर्दी से बचाव हेतु गर्म वस्त्रों का किया वितरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उत्तर भारत मे बढ रहे जाडे के प्रकोप एवं घने कोहरे के कारण एक और जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी और सर्दी के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन मे जरूरतमंदो की मदद के क्रम मे गर्म कपडे एवं कम्बल आदि वितरित किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी और विभिन्न सामाजि एवं स्वयंसेवी संस्थाए भी निराश्रित/जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आ रही हैं।
इसी क्रम मे जैन मित्र मंडल मुजफ्फरनगर द्वारा नव वर्ष के शुभ अवसर पर बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए आज वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष महिपाल जैन,सचिव कंवर सैन जैन एवं मंडल सयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
वस्त्र वितरण कार्यक्रम के सयोजक कुलदीप जैन रहे,वस्त्र वितरण में संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी डा०हरेर्न्द कुमार जैन, गुणपाल जैन,सुधीर कुमार जैन,जिनेर्न्द कुमार जैन,राजेश जैन,वकील चन्द जैन,प्रवीण कुमार जैन,प्रमोद कुमार जैन व अकिंत जैन,द्वारा अनेकों जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरण किए गए

