Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News- वार्षिकोत्सव पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा- नगर के मुख्य मार्गो से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)श्री सालासर बालाजी के ३० से अधिक विग्रह स्वरुपों वाले एकमात्र श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव पर प्रथम दिवस पर नगर में आयोजित की गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची।

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि विगत २ वर्षों से प्रत्येक माह की पूर्णिमा व वर्ष में दो बार विशेष मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। जिसमें आज २७ जनवरी को प्रातः ९ः०० से मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा स्थानीय शामली रोड स्थित श्री हनुमान मंदिर (हनुमान मंदिर चौक) से प्रारंभ होकर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ लगभग ६ किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्गो भगत सिंह रोड ,टाउन हॉल, मालवीय चौक से गांधी कॉलोनी पुल होते हुए पचेंडा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची ।

जिसमें सैकड़ो महिला व पुरुष श्रृद्धालु भक्तजन अपनी मनोकामना पूर्ति ध्वजा के भजन की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। ध्वजा यात्रा के मुख्य यजमान राजकुमार सिंघल सपरिवार शामिल रहे। बाबा के धाम पर पहुंचकर सभी भक्त जनों ने अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजाएं गगनभेदी जयकारों के साथ श्री बालाजी महाराज को अर्पित की तथा भोग प्रसाद ग्रहण किया। आज के आयोजन में मुख्य रूप से सुनील अग्रवाल, विकास जी लीडर पंप, नितांत सहरावत,संजय गर्ग,आशीष जी, पंकज जी, आलोक गुप्ता (गुप्ता )

अरविंद जी तथा महिला सेवादार रमनबाला अग्रवाल, वर्षा गर्ग,दीपिका गर्ग, सविता गर्ग, गरिमा तायल, एकता बंसल, जूली बंसल,शालू मित्तल, ममता कश्यप, संध्या गोयल, पूनम गर्ग, अमीषी जी,शालू जी सहित सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग ,राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, डॉक्टर कमल गुप्ता, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार ,पवन गोयल, बृजमोहन वर्मा ,अजय मित्तल, नितिन तायल, वरुण गर्ग,हर्षित तायल,कार्तिक गोयल,कुणाल भारद्वाज,संचित गर्ग,अभी शर्मा,दिपांशु शर्मा, अंकित बंसल, अर्पित अरोरा,गौरव गोयल,दिपांशु शर्मा (छोटू),विपिन शर्मा,अमन शर्मा,शिवम् शर्मा,आयुष गोयल,यश बंसल,मयूर जैन,अक्षत बंसल,यश गर्ग, कार्तिक गुप्ता (गुप्ता शुज),अभिषेक राठी,विपिन शर्मा,मोहित कुमार,अक्षिता वर्मा,कनिष्क वर्मा आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

सेवादार राजीव बंसल ने यह भी बताया श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर के त्रिदिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव में दिनांक २८ जनवरी दिन शनिवार को प्रातः १०रू०० बजे से श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर प्रांगण से श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर रजवाहा पटरी होते हुए मुख्य मार्गो भोपा रोड ,गांधीनगर रोड़, कुकड़ा मंडी (नवीन मंडी) बाबूराम गेट से होते हुए नई मंडी पटेल नगर गौशाला रोड जिंदल बाजार होते हुए भोपा पुल अंसारी रोड सर्राफा बाजार भगत सिंह रोड टाउन हॉल गांधी कॉलोनी लिंक रोड से पचौंडा रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर पहुंचेगी।

इसी कड़ी में दिनांक २९ जनवरी दिन रविवार को श्री सालासर बालाजी धाम मंदिर के विशाल प्रांगण में दोपहर १२रू०० बजे से श्री बालाजी महाराज को भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20520 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + seventeen =