Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar:विश्व राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के वाणिज्य संकाय द्वारा विश्व राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त विज्ञान व मानिविकी विभाग के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल, विभागध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल, डा० अपर्णा शर्मा, श्रीमति मानसी अरोरा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि उपभोक्ता अधिकारों का संरक्षण सर्वोपरि है परन्तु अधिकांश उपभोक्ता अपने अधिकार के बारे में अज्ञानता के कारण धोखाधडी का शिकार हो जाते हैं। अतः हम सभी को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होने सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए अर्शिवाद दिया ।

तत्पश्चात वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि उभोक्ता अपने अधिकारों के संरक्षण हेतु उभोक्ता फोरम/मंच में अपने साथ हुए धोखे या ठगी के व्यवहार की शिकायत कर न्याय प्राप्त कर सकता हैं, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के इन आयोगों में नियत व्यवस्था के तहत न्यायिक कार्यवाही कर दोषी को सजा देने के प्रावधान हैं।

जिसकी जानकारी उपभोक्ता को होनी आवश्यक हैं। भाषण प्रतियोगिता में आयशा परवीन, ईशा भारद्वाज, अलफिया, अक्षरा पुण्डीर, संयम, रचना, शुभान, मनुचौधरी, प्रीति एवं यश वर्मा आदि ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलफिया, द्वितीय स्थान अश्ररा पुण्डीर एवं तृतीय स्थान संयम ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका में डा० अपर्णा शर्मा व कुमार वैभव एवं प्रतियोगिता का संचालन श्रीमति मानसी अरोरा ने किया।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा० नवेद अख्तर, डा० रिंकु एस० गोयल, डा० सुरेश चन्द शुक्ला, डा० जगमोहन सिंह जोदान, डा० माधुरी अरोरा, डा० अजय महेश्वरी, प्रशान्त शर्मा, डा० अतुल वर्मा, अमन वर्मा एवं रोहित आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20520 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 14 =