Muzaffarnagar जाट महासभा की नई कार्यकारिणी गठितः 2025 मे बुलाई जायेगी आम सभा
Muzaffarnagar। जनपद जाट महासभा की नई कार्यकारिणी आगामी एक वर्ष के लिए एडहॉक कमैटी के रूप में काम करेगी। अगले वर्ष 2025 मे जाट महासभा की आम सभा बुलवाकर चुनाव आदि के विषय मे निर्णय लिया जायेगा।
रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता में नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने बताया कि संरक्षक मण्डल की अनुमति से जाट महासभा की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर और 6 नये संरक्षक बनाकर एक वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें पिछली कमैटी के 31 लोगों मे से 15 लोग उपस्थित रहे। ओंकार अहलावत ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि पिछली कार्यकारिणी से असंतोष रहा ।
आरोप है कि कार्यालय से अधिकांश रिकार्ड गायब कर दिया गया है। जिला सहकारी बैंक का खाता सीज हो गया है। जिसमें से 10 लाख से अधिक की रकम निकाले जाने का आरोप है। अब यह मामला कोर्ट मे भी जा रहा है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयवीर सिंह ने बताया कि जाट समाज के हित मे प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है और जनपद स्तर पर जाट महासभा के नये बडे भवन का निर्माण कराने पर विचार-विमर्श चल रहा है। गौर तलब है कि जाट महासभा की पिछली आम सभा वर्ष 2022 मे बुलाई गयी थी। अब प्रमुख संरक्षकगणो की सहमति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
जिसमें के.डी.वर्मा, रामपाल सिह वर्मा, देवी सिंह सिम्भालका, नरेन्द्र पाल, जयवीर सिंह, ओमप्रकाश, यशपाल, दीपक बालियान, ब्रजवीर सिंह एड., विराज तोमर, डा.रविन्द्र पंवार सहित 31 लोग कार्यरत रहेंगे। नई कमैटी मे बिटटू सिखेडा को प्रेस प्रवक्ता और एडवोकेट देवेन्द्र तोमर को कानूनी सलाहकार का पद दिया गया है।