विकास कार्यो मे किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगीः संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर। विकास कार्यो मे किसी प्रकार की कोई लापरवाही/कोताही ना बरती जाए। सभी विकास कार्य समय से पूर्ण कराये जाए तथा बिना किसी पक्षपात के विकास कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंध मे भी किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
मेरठ रोड स्थित विकास भवन सभागार मे आहूत जिला विकास सम्न्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने बैठक मे मौजूद अधिकारियो को निर्देशित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए।
केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि विकास कार्यो को समय से पूर्ण कराया जाए। उन्होने कहा कि जहां भी विकास कार्य हो रहे हैं। उन्हे तुरंत पूरा किया जाए।
विकास भवन मे आयोजित दिशा की बैठक मे मौजूद जनप्रतिनिधियो ने समस्त विकास कार्यो के सम्बन्ध मे बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव को निष्फल करने के लिए जो भी प्रयास किए जा रहे हैं।
उनमे किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे हैं तथा जनहित मे सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाए शुरू की गई है। जिनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो ताकि पात्र व्यक्तियो को सरकार की इन योजनाओ का लाभ मिल सके।
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,विधायक उमेश मलिक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष अांचल तोमर, विधायक प्रमोद उटवाल,विधायक विक्रम सैनी आदि जनप्रतिनिधियो ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक मे विकास कार्यो को लेकर समीक्षा की
विभिन्न विकास कार्यो के समबन्ध मे सुझाव/निर्देश भी दिए। विकास भवन मे आयोजित जिला विकास समिति की बैठक मे विकास कार्यो पर विस्तृत चर्चा के साथ ही कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे बचाव कार्यो की जानकारी के साथ ही कोविड-19 के विषय मे किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन, पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय पशु पालन एवं डेयरी विभाग डा.संजीव बालियान,उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल,खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष अांचल तोमर
डीएम सेल्वा कुमारी जे.,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी, सीएमओ डा. प्रवीन चौपडा
सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह, एसडीएम सदर, परियोजना निदेशक जय सिंह यादव आदि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
विकास भवन सभागार मे आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति-दिशा की बैठक के समापन के पश्चात महावीर चौक स्थित राजकीय पुस्तकालय मुजफ्फरनगर को राजकीय पुस्तकालय मुजफ्फरनगर की डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया।
