News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने कई शातिर दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 जयप्रकाश भाष्कर द्वारा वांछित अभियुक्त सौरभ कश्यप उर्फ मंगल पुत्र रामकुमार उर्फ पप्पी नि0 मौ0 रामपुरी थाना को0नगर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना सिविल लाइन पर उ0नि0 पंकज शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त अमित जलौत्रा, सन्नी जलौत्रा पुत्रगण मदनलाल जलौत्रा नि0गण गांधी कालोनी थाना नई मण्डी मु0नगर को बालाजी मन्दिर झांसी की रानी के पास से गिरफ्तार किया। वहीं थाना बुढाना पर उ0नि0 अनिल कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त गुलफाम पुत्र ताहिर नि0 हर्रा थाना सरूरपुर मेरठ को हाईवे विज्ञाना कट से गिरफ्तार किया। वहीं थाना तितावी पर थाना प्रभारी उ0नि0 राजेन्द्र वशिष्ठ द्वारावांछित अभियुक्त विनोद पुत्र महेन्द्र नि0 खेडी दूधाधारी थाना तितावी मु0नगर को जंगल ग्राम खेडी दूधाधारी से गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर वादी इस्तकार राणा पुत्र मीरहसन नि0 ग्राम कूकडा थाना नई मण्डी मु0नगर द्वारा अभियुक्तगण अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र नि0 मुस्तफाबाद थाना नई मण्डी मु0नगर, दीपक पुत्र महिपाल नि0 मौ0 तुलसी नगर निकट शिव मन्दिर थाना नई मण्डी मु0नगर को ग्राम कूकडा से पकडकर थाने लाया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये हुए 02 मोबाईल फोन को बरामद किया गया।

 

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पर उ0नि0 जितेन्द्र शर्मा द्वारा अभियुक्तगण रिंकू पुत्र मूलचन्द नि0 मौ0 आर्यपुरी फलावदा रोड शेखपुरा थाना खतौली मु0नगर, हारून पुत्र असगर उर्फ बाबू नि0 मौ0 नई आबादी थाना खतौली मु0नगर को जानसठ अडडे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 05-05 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया।

 

कानून व्यवस्था को लेकर एडीजी बी.के.मौर्य ने की अधिकारियों के साथ बैठक
मुजफ्फरनगर। सरकार द्वारा किसानो के आन्दोलन के मद्देनजर जनपद के नोडल अधिकारी बनाए गए एडीजी बी.के.मौर्य ने जनपद मे कानून व्यवस्था सम्बन्धी बैठक लेने के साथ जिले के अधिकारियो को निर्देशित किया कि किसान आन्दोलन के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन अपनी सभी व्यवस्थाए सुदृढ रखी जाए तथा इस दिशा मे सभी कार्य पूर्ण हों। नोडल अधिकारी बी.के.मौर्य ने अधिकारियो के साथ आयोजित समीक्षा बैठक मे कई महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर गहनता से समीक्षा करते हुए सभी व्यवस्थाओ के प्रति संतोष व्यक्त किया। विदित हो कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किसानो के आन्दोलन के मददेजनर सभी जिलो मे नोडल अधिकारी बनाए गए है। इसी संदर्भ मे सरकार सरकार द्वारा वर्ष 2001 मे जिले मे एसएसपी रह चुके बी.के.मौर्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जो जिला मुख्यालय से सभी व्यवस्थाओ पर निगाह रखे हैं। वहीं दूसरी और एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पुलिस द्वारा रात्रि गश्त,चैकिंग,तलाशी वाहन चैकिंग आदि बढा दी गई है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन मे नगर के विभिन्न चौराहो,बाजारो व अन्य स्थानो पर सघन चैकिंग तलाशी की गई।

 

डीएम ने भौतिक सत्यापन किया1 News 22 |
मुजफ्फरनगर। निर्विवाद उत्तराधिकार विरासत खतौनी मे दर्ज किए जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के अर्न्तगत डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने आज तहसील सदर के निकटवर्ती गांव बागोवाली पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने इस दौरान ग्रामवासियो से संवाद भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि उ.प्र.शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार विरासत खतौनी मे दर्ज कराये जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि 30 दिसम्बर तक रातस्व/तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों मे प्रचार-प्रसार तथा खतौनियो को पढा जाएगा तथा लेखपाल द्वारा विरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हे ऑनलाइन भरा जाएगा। जिलाधिकारी ने इस दौरान ग्रामीणो की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उनमे से अधिकतर समस्याओ का मौके पर निस्तारण कराया तथा शेष समस्याओ के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 18001213203 तथा 18001035823 पर भी किसानो की समस्याओ का समाधान हो रहा है। इस दौरान डीएम के साथ सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एसडीएम सदर,तहसीलदार व इंस्पैक्टर नई मन्डी योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

पंचायती चुनाव कोतवाही बर्दाश्त नहीं होगीः एसएसपी2 News 14 |
मुजफ्फरनगर। पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराये जाने के लिए जरूरी है कि चुनाव सम्बन्धी सभी व्यवस्थाए पूर्व मे ही पूर्ण कर ली जाए। चुनाव सम्बन्ध तैयारियो मे किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी। पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष पंचायती चुनाव के दृष्टिगत मीटिंग मे एसएसपी अभिषेक यादव ने बैठक मे मौजूद अधिकारियो को निर्देशित किया।
जिला पुलिस प्रमुख अभिषेक यादव द्वारा आगामी पंचायती चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन में जनपद के सभी राजपत्रिक अधिकारियो व थाना प्रभारियो के साथ मीटिंग की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसएसपी ने कडे शब्दो मे कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर त्वरित कार्यवाही की जाए। एसएसी अभिषेक यादव ने कहा कि अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम को आगे बढाते हुए इस दिशा मे समाज विरोधी गतिविधियों,विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल तथा सूचीबद्ध अपराधियो पर शिकंजा कसा जाए। बैठक मे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,एसपी देहात नेपाल सिह, एसपी क्राईम दुर्गेश कुमार सिह, सीओ लाइन विवेक चन्द यादव,सीओ सिटी कुलदीप कुमार, इंस्पैक्टर कोतवाली अनिल कप्परवान, इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी, इंस्पैक्टर नई मन्डी योगेश शर्मा, इंस्पैक्टर महिला श्रीमति मोनिका चौहान सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

 

विकास खण्डो मे प्रशासक नियुक्त किये
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने ग्राम पंचायतो का कार्यकाल पूरा होने के दृष्टिगत विभिन्न विकास खण्डो मे प्रशासक नियुक्त किए है। पंचायती राज अनुभाग-3 के जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के उल्लख्ति विकास खण्डों की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए उस विकास खण्ड मे सहायक विकास अधिकारी को, प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रशासक नियुक्त किए हैं। जिनमे क्रमशः बघरा विकास खण्ड के समायक विकास अधिकारी पंचायत-प्रदीप कुमार को बघरा विकास खण्ड का प्रशासक बनाया गया है। खतौली विकास खण्ड से सहायक विकास अधिकारी योगेश्वर दत्त त्यागी को खतौली, जानसठ विकास खण्ड से सहायक विकास अधिकारी मुकुटराज को जानसठ विकास खण्ड तथा जनपद के मोरना विकास खण्ड से सहायक विकास अधिकारी चन्द्रप्रकाश शर्मा को मोरना विकास खण्ड मे प्रशासन नियुक्त किया गया है।

 

अंजु अग्रवाल ने सफाई कार्यो का निरीक्षण किया3 News 11 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा काली नदी एसटीपी के पास आईपीएस वन के पास नगर के सबसे बड़े लगभग १५ फुट चौड़ा एवं ८ फुट गहरे नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से तली झाड़ सफाई कराई गई तेल पर बड़े नाले की सफाई होने से पूरे नाले के पानी फलों मैं काफी तेजी आई यह नाला मोहल्ला रामपुरी लद्धावाला मिमलाना रोड राम लीला टील्ला गणेश चौक को होते हुए अंतिम रूप से आईपीएस वन के माध्यम से एसटीपी प्लांट तक पहुंचता है इस नाले की सफाई निरीक्षण के पश्चात मोहल्ला रामलीला टीला भैरव के मंदिर के पास नियाजूपुरा रोड पर पुलिया पूर्ण रूप से चौक हो रही थी उसे माननीय पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अपने समक्ष खड़े होकर खुलवाया गया बाद में पालिका अध्यक्ष द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया तथा गौशाला के पीछे अंतिम छोर में भरे हुए नाले का निरीक्षण करते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए गए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल सभासद मोहित मलिक सचिन कुमार नरेश खटीक स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं सफाई विभाग से संबंधित लोग मौजूद रहे।

 

पुलिस ने शातिर अपराधी दबौचा4 News 16 |
खतौली। थाना खतौली पुलिस द्वारा ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर का टॉप-१० व थाना खतौली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर पर पंजीकृत डी-७५ गैंग का लीडर है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गौरव उर्फ गोरा पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला देवीदास कस्बा व थाना खतौली मु०नगर जिसके कब्जे से ८४० नशीली गोलियां (अल्प्राजोलम)। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का शराब माफिया प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर शराब तस्करी, हत्या, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में लगभग ५० अभियोग पंजीकृत है।

 

 

बाईक सवार युवक घायल
मुजफ्फरनगर। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव अलमासपुर निवासी नीरज सैनी पुत्र स्व.रामस्वरूप सैनी अपने छोटे भाई मनोज के साथ बाईक द्वारा जानसठ जाते वक्त सहावली के नाले के समीप कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बैठक का आयोजन5 News 13 |
मुजफ्फरनगर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एक बैठक का आयोजन अग्रवाल मार्किट स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी,लोहिया वाहिनी, के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाराशर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसका संचालन आर्दश पुण्डीर महानगर अध्यक्ष ने किया। बैठक के दौरान रजनीश शर्मा की माताजी की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओ के साथ साईधाम पर पहुंच कर झुग्गी झोपडी के लोगो को भोजन वितरित किया। इस दौरान रजनीश शर्मा को मीडिया प्रभार व मयंक शर्मा को सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। जिनसे उपेक्षा की गई कि उक्त पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। बैठक मे मुख्य रूप से इलम सिह गुर्जर,जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया,अभिजीत पाराशर, आदर्श पुण्डीर, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम गोयल, जाहित प्रमुख, रजत, अरूण, रचित, गौरव,कुणाल, अकुर,पंकज आदि मौजूद रहे।

 

जनपद के समस्त विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए सहायक विकास अधिकारी को प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों के निवर्हन हेतु प्रशासक नियुक्त किये गये
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज अनुभाग-3 उ0प्र0 शासन के कार्यालय ज्ञाप दिनांक 24 दिसम्बर 2020 के द्वारा संसूचित किया गया है कि सामान्य पंचायत निर्वाचन 2015 के पश्चात गठित ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25.12.2020 को समाप्त हो चुका है। उन्होने बताया कि संयुक्त प्राप्त पंचायत राज अधिनियम-1947 की धारा 12 की उपधारा-3 में यह प्राविधान है कि कोई ग्राम पंचायत जब तक कि उसे धारा-95 की उपधारा(1) के खण्ड (च) के अधीन पहले कि विघटित न कर दिया जाये। अपनी प्रथम बैठक के लिए नियत दिनांक से 5 वर्ष तक न कि उससे अधिन बनी रहेगी। इस प्रकार इस धारा की उपधारा(4) में यह प्राविधान है कि ग्राम पंचायत के किसी सदस्य का कार्यकाल जब तक कि इस अधिनियम के उपबन्धों के अधीन अन्यथा समाप्त न कर दिया जाये, ग्राम पंचायत के कार्यकाल के साथ समाप्त हो जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अधिनियम की धारा-12 की उपधारा(3-क) में यह भी प्राविधान है कि इस अधिनियम के किन्ही अन्य उपबन्धों में किसी बात के होते हुए भी जहां अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण या लोकहित में किसी ग्राम पंचायत का संघटन करने के लिए उसके कार्यकाल के अवसान के पूर्व निर्वाचन कराना साध्य नही है वहां राज्य सरकार या उसके इस निमित्त प्राधिकृत कोई अधिकारी आदेश द्वारा प्रशासनिक समिति, जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्यों के रूप में निर्वाचित किये जाने के लिए ऐसी संख्या में जैसी वह उचित समझे अर्ह व्यक्ति होगे या प्रशासक नियुक्त कर सकता है और प्रशासनिक समिति के सदस्य या प्रशासकक छह माह से अनधिक ऐसी अवधि के लिए जैसी कि इस आदेश में विर्निदिष्ट की जाये। पद धारण करेगा और ग्राम पंचायत उसके प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियां, कृत्य और कर्तव्य, यथास्थिति, ऐसी प्रशासनिक समिति या प्रशासक में निहित होगे। और उनके द्वारा उनका प्रयोग, सम्पादन और निर्वहन किया जायेगा।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों क सामान्य निर्वाचन-2021 के पश्चात संघटित की जाने वाली नई ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक के लिए नियत की जाने वाली तिथि तक अथवा अधिकतम छह माह की अवधि के लिए जो भी पहले हो सहायक विकास अधिकारी से अन्यून अधिकारी को उस विकास खण्ड की सीमा के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत के लिए प्रशासक नियुक्त किये गये है
जिलाधिकारी ने जनपद मुजफ्फरनगर के विकास खण्डो की समस्त ग्राम पंचायतों के लिए उस विकास खण्ड के सम्मुख्,ा अंकित सहायक विकास अधिकारी को, प्रधान और समितियों के समस्त शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों के निवर्हन हेतु प्रशासक नियुक्त किये है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड बघरा के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) श्री प्रदीप कुमार को प्रशासक नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि विकास खण्ड खतौली के सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) श्री योगेश्वर दत्त त्यागी, प्रशासक, विकास खण्ड जानसठ के सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) श्री मुकुटराज, प्रशासक, विकास खण्ड मोरना के सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा, प्रशासक, विकास खण्ड पुरकाजी के सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) श्री ओमवीर सिंह, प्रशासक, विकास खण्ड सदर सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) श्री अमरीश कुमार, प्रशासक, विकास खण्ड चरथावल के सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0) श्री राजेन्द्र कुमार, प्रशासक, विकास खण्ड बुढाना के सहायक विकास अधिकारी(कृषि रक्षा) श्री अनंगपाल, प्रशासक तथा विकास खण्ड शाहपुर के सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता) श्री सुधीर कुमार गुप्ता को प्रशासक नियुक्त किया गया है।

 

61 महिला बंदियो को गर्म शॉल, मौजे, टोपे तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को गर्म कपडे एव जूते वितरित किये 6 News 15 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध 61 महिला बंदियो को गर्म शॉल, मौजे, टोपे तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों को गर्म कपडे एव जूते वितरित किये गये। सामान वितरित करते हुये उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन शाखा मुजफ्फरनगर के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि समाज सेवा से बडा धर्म कोई नही है। यह सेवा सर्वोपरि है। एक-दूसरे के काम आना एवं मदद करना यह सबसे बडा कार्य है। सामाजिक कार्य इसी सुदृढ़ बुनियाद पर टिका है कि हम सदैव एक-दूसरे की सहायता के लिये सदैव तत्पर रहे। गरीब असहाय महिला बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है। इस अवसर पर श्री ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों में बहुत सी महिला बंदी ऐसी होती है जो बहुत ही गरीब एवं मदद की दरकार वाली होती है, ऐसी महिला बंदियों को सामाजिक संस्थाओं/सम्मानित व्यक्तियों द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रहती है। मैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन शाखा मुजफ्फरनगर का ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता हॅू। साथ ही आशा करता हूॅ कि सभी का यह सहयोग निरन्तर बना रहे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन शाखा मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ महामन्त्री नगर सरदार बलवेन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष श्री राकेश त्यागी, सदस्य श्री संजय गुप्ता तथा श्री सुनील तायल, अध्यक्ष नमकीन एसोशिऐशन एवं कारागार स्टाफ से जेलर श्री कमलेश सिंह, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, श्री कैलाश नारायण शुक्ला एवं सुश्री मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।

निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराये जाने हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
जिलाधिकारी ने ग्राम बागोवाली में कार्यक्रम आयोजित कर अभियान के अन्तर्गत की खुली बैठक9 News 11 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज ग्राम बागोवाली में कार्यक्रम आयोजित कर वहां उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराये जाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि राजस्वध्तहसील अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार तथा खतौनियों को पढा जाये तथा लेखपाल द्वारा विरासत हेतु प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें ऑनलाइन भरा जायेगा। उन्होने बताया कि 31 दिसम्बर से 15 जनवरी 2021 तक क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा आनलाइन जांच की प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि 16 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्व निरीक्षकों द्वारा राजस्व निरीक्षक जांच एवं आदेश पारित करने की प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। 16 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्व निरीक्षक (कार्यालय) द्वारा राजस्व निरीक्षक के नामान्तरण आदेश को आर-6 में दर्ज करने के पश्चात खतौनी की प्रविष्टियों को भूलेख साफ्टवेयर में अद्यावधिक भी किया जायेगा।
01 फरवरी से 07 फरवरी 2021 तक जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जायेगा कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित राजस्व ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से अवशेष नही है। 8 फरवरी से 15 फरवरी तक अभियान के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के प्रत्येक तहसील के दस प्रतिशत राजस्व ग्रामों के रैण्डमली चिन्हित करते हुए उनमें अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा इस तथ्य की जांच करायी जायेगी कि निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण दर्ज होने से बचा नही है। 31 दिसम्बर 2020, 17 जनवरी तथा 02 फरवरी को जनपद की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप मे परिषद की वेबसाइट पर फीड किया जायेगा तथा 20 फरवरी तक जनपद द्वारा परिषद को संलग्न निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जायेगे।
इस अवसर पर एस0डी0एम0 सदर दीपक कुमार, ग्राम प्रधान सहित अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

तम्बाकू नियंत्रण को लेकर कार्यशाला आयोजित
तम्बाकू सेवन के खिलाफ जागरूकता जरूरी
मुजप्फरनगर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई द्वारा जिले के कूकड़ा ब्लॉक के एएनएमटीसी सभागार में मंगलवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सहारनपुर से आये जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई के डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट मुदस्सर अली तथा साइकेट्रिक सोशल वर्कर (पीएसडब्ल्यू) डा. मनोज कुमार ने प्रशिक्षण दिया। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एस. के अग्रवाल ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया समाज में तम्बाकू का सेवन पुरुषों के साथ महिलाओं द्वारा भी बहुत अधिक मात्रा में किया जा रहा है। इसके परिणाम बहुत ही गम्भीर हैं, तम्बाकू का धुआं लोगों के लिए हानिकारक है। उन्होंने बताया कि तंबाकू नियंत्रण कानून (कोटपा) 2003 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने, खुलेआम तंबाकू से संबंधित सामग्री बेचने पर कार्रवाई की जाती है। इसके तहत 200 रुपए से 10,000 रुपए तक जुर्माना और पांच साल की कैद सजा तक का प्रावधान है। डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट मुदस्सर अली तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई के पीएसडब्ल्यू डॉ.मनोज कुमार ने कहा कि जिले में सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों को स्कूल कालेज और सार्वजनिक स्थलों पर दीवार लेखन, स्लोगन के माध्यम से छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना होगा। साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 की विभिन्न धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के कारण कक्षा संचालन बाधित है, ऐसे में दीवार लेखन तथा पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जाए। कक्षा संचालन होने के उपरांत स्कूलों में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 की धारा चार के अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। दोषी व्यक्ति पर 200 रुपए तक का जुर्माना हो सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करना जरूरी है। कार्यशाला में जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई के पीएसडब्ल्यू डॉ.मनोज कुमार, मानसिक स्वास्थ्य इकाई के डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट मुदस्सर अली, नर्स, कपिल अत्रेय मौजूद रहे।

 

गैंगस्टर एक्ट में प्रापर्टी डीलर के तीन हत्यारोपितों की जमानत निरस्त
मुजफ्फरनगर। खतौली में देहरादून के प्रापर्टी डीलर हत्याकांड के तीन आरोपितों की गैंगस्टर एक्ट के तहत कोर्ट ने जमानत निरस्त कर दी है। आठ फरवरी, 2020 को देहरादून के नत्थनपुर थाना नेहरू कालोनी निवासी प्रापर्टी डीलर पंकज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पंकज का शव खतौली में काले रंग की एक फॉर्च्यूनर कार से बरामद हुआ था। इस मामले में पंकज की पत्नी अंशु सिंह ने योगेंद्र उर्फ रोजी निवासी नत्थनपुर देहरादून तथा रामबीर निवासी कासमपुर भुम्मा थाना मीरापुर एवं यतेंद्र चौधरी निवासी गांव बाफर थाना जानी मेरठ के विरुद्ध मुकदमा कराया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने तीनों हत्यारोपितों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। बचाव पक्ष की ओर से विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट में तीनों आरोपितों की जमानत अर्जी दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने सुनवाई कर खारिज कर दिया।

 

बर्फीली हवाओं से जिंदगी हुई बेहाल
मुजफ्फरनगर। जिले में बर्फी हवाओं के चलने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। सोमवार को मौसम तो साफ रहा, लेकिन शीतलहर के कारण लोग सूरज की धूप में भी ठिठुरते रहे। अधिकतम तापमान सामान्य से करीब आठ डिग्री सेल्सियस कम होने के कारण दिन में भी ठिठुरन बनी रही। अधिकतम ताममान 17.7 और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियय रहा। ठंड के चलते शाम को बाजार जल्दी बंद हो गया। जिले में बीते 15 दिन से ठंड लगातार सितम ढा रही है। रविवार शाम को हल्की बारिश होने से सर्दी और बढ़ गई। बरसात के बाद हवा और सर्द हो गई। जिले में न्यूनतम तापमान जहां दस दिन से पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा था, वहीं यह छह डिग्री पर रहा। शीतलहर के चलते अधिकतम तापमान में एक बार फिर गिरावट आने से दिन में भी लोग ठंड में कंपकंपाते रहे। अधिकतम पारा 17.7 डिग्री पर आ गया। मौसम सुबह से ही साफ रहा। कोहरा दिखाई नहीं दिया, लेकिन ठंड निरंतर बनी रही। सर्द हवा का प्रभाव आम जिंदगी पर पड़ा। शाम ढलते ही लोग अपने घर पहुंचकर लिहाफ लपेट रहे हैं। ठंड के चलते शहर के सभी चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। सड़क पर सोने वालों के लिए जानसठ ओवरब्रिज के नीचे, रेलवे रोड पर साईंधाम के सामने और रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरा बनाया गया है। सर्दी के कारण रोडवेज बसों में रात्रि सेवा में यात्री कम हो रहे है।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से
वायु प्रदूषण में हुआ सुधार
मुजफ्फरनगर। कोहरे के चलते वायु प्रदूषण लगातार बिगड़ रहा था, जो कि खतरनाक स्थिति में चल रहा था। रविवार को हुई बारिश से कोहरा छंटा और हवा चली तो वायु प्रदूषण में सुधार हो गया। बीते आठ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से अधिक स्तर पर चल रहा था। रविवार को भी एक्यूआई 380 पर था, जो बरसात के बाद घट कर 230 पर आ गया, जिससे हवा में सुधार हुआ।

शहर में जाति लिखे वाहनों के पुलिस ने किए चालान
मुजफ्फरनगर। जाति लिखे वाहनों के खिलाफ शहर में अभियान चलाया गया। थाना सिविल लाइन व मंडी कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे। पुलिस ने वाहन चालकों को हिदायत देते हुए वाहनों पर लिखे जाति के शब्दों को हटवाया। दोबारा लिखवाने पर उन्हें वाहन सीज करने की चेतावनी दी गयी।
प्रधानमंत्री कार्यालय से आए निर्देश पर परिवहन विभाग व पुलिस विभाग ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान की शुरुवात की है। जिन वाहनों पर जाति लिखी गयी है, उन वाहनों चालान व सीज करने की कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। शहर में अभियान की शुरुवात की गयी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने प्रकाश चौक पर जाति लिखे वाहनों पर कार्रवाई की।
थाना प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि 10 वाहनों के चालान किए गए है। सभी वाहनों पर जाति लिखी गयी थी। वाहन चालकों को दोबारा वाहन पर जाति लिखवाने पर वाहन सीज करने की चेतावनी दी गयी है। इसके अलावा नई मंडी कोतवाली पुलिस ने भी भोपा रोड पर अभियान चलाते हुए 8 वाहनों के चालान काटे। ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग इस संबंध में बडा अभियान चलाएगी।

 

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। खेत मे गन्ना छीलने गयी महिलाओं ने अपने साथ बदनीयती से गन्ने के खेत मे खींचने का आरोप तीन युवकों व मारपीट कर घायल कर देने का आरोप युवकों के पिता पर लगाते हुवे तहरीर दी है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव चोरावाला निवासी व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया की उसकी पत्नी व चाची गाँव के जंगल मे गयी थी आरोप है कि वहाँ उपस्थित तीन युवकों दानिश,जुबैर, शाहरुख ने उनसे लकड़ियां चुनने को कहा महिलाओं द्वारा इनकार करने पर युवकों महिलाओं को बदनीयती से गन्ने के खेत मे खीच कर दुष्कर्म का प्रयास किया महिलाओं का शोर सुनकर युवकों के पिता शाहबाद व सालिम वहाँ आये और धारदार हथियारों से हमला कर महिलाओं को घायल कर दिया थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।

 

एक जनवरी से शुरू होगा दिल्ली-देहरादून राजमार्ग-58 पर दूसरा टोल प्लाजा
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग-58 पर छपार कस्बे में स्थित टोल प्लाजा एक जनवरी से शुरू हो जायेगा। टोल प्लाजा पर शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। फिलहाल टोल वसूलने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। नेशनल हाईवे-58 पर कस्बा छपार में स्थित निर्मानाधीन टोल प्लाजा पर वसूला का कार्य एक जनवरी से शुरू होने की सम्भावना है। टोल प्लाजा का निर्माण कर रही राजश्यामा कंट्रक्शन कम्पनी के स्टेक्ट्रचर इंजीनियर अंकित यादव ने बताया कि 31 दिसंबर को टोल प्लाजा का निर्माण कार्य पूर्ण कर एनएचएआई को सौपना है, फिलहाल टोल प्लाजा का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। जिसे शीघ्र ही पुरा कर लिया जायेगा। टोल वसूलने के लिए एनएचएआई के द्वारा टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। उम्मीद है कि एक जनवरी से टोल प्लाजा शुरू हो जायेगा। छपार में पिछले कई वर्षो से टोल प्लाजा का निर्माण कार्य चल रहा है। चार वर्ष पूर्व ऐरा कम्पनी के ब्लैक लिस्टेड होने के कारण तीन वर्षो तक टोल प्लाजा पर निर्माण कार्य बंद रहा। एक वर्ष पूर्व राजश्यामा कंट्रक्शन कम्पनी ने कार्य शुरू किया। फिलहाल निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। आगामी 31 दिसंबर को राजश्यामा टोल प्लाजा का कार्य पुरा करके एनएचएआई को सौप देगी। इसके बाद एनएचएआई के द्वारा ही टोल वसूलने कार्य किसी कम्पनी को सौपा जायेगा। एनएचएआई के महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसांई ने बताया कि एक जनवरी तक सम्भवतरू छपार टोल प्लाजा पर वसूली का कार्य शुरू हो जायेगा। जिसके लिए कार्यालय में प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र टोल प्लाजा पर चल रहा निर्माण पूरा हो जायेगा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − ten =