notice
Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar में 86 अफसरों व कर्मचारियों को नोटिस जारी, Alert

Muzaffarnagar मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) संदीप भागिया ने बताया कि विधान सभा उप निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत 04 दिसम्बर 2022 को नवीन मंडी स्थल, कूकडा मुजफ्फरनगर से पॉलिंग पार्टी रवानगी के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 86 अधिकारियों/कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) संदीप भागिया ने नोटिस जारी कर बताया कि सम्बन्धित अधिकारियें/कर्मचारियों में श्रीमती रचना स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती रूबी देवी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती शशी बानवाल स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती मेघा रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती अन्नू उज्जवल स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती सुशीला स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती अंशू स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती कविता रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती इन्दुबाला स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती निर्मला रानी स0अ0 खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती इरम रानी स0अ0 खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती सारिका स0अ0 खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती लवी रानी स0अ0 खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती दीपा शर्मा स0अ0 खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती रेणू शर्मा स0अ0 खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर, श्रीमती कविता स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ, श्रीमती सवित स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ, श्रीमती वर्षा रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ, श्रीमती नर्गिस स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ, श्रीमती मीनाक्षी रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ, श्रीमती ममता रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ, श्रीमती अंजू वर्मा स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी चरथावल, श्रीमती मोनिया स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी चरथावल, श्रीमती त्रिवेणी देवी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी चरथावल, श्रीमती छायारानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी चरथावल, श्रीमती छायारानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी चरथावल, श्रीमती ऋतु स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी चरथावल, श्रीमती प्रीती सिंह स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी, श्रीमती गुंजन मलिक स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी, श्री अनीशूदीन स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी, श्रीमती अनिता रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी, श्रीमती मोनिका भारती स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी पुरकाजी, श्रीमती कोमल सिंह स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्रीमती दामिनी सेंगर स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्री अभिजीत स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्री परम जीत स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्री सुबोध त्यागी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्रीमती पूनम स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्रीमती दीक्षा गुप्ता स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्रीमती संगीता स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्रीमती बीना रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्री योगेशदेव आर्य प्र0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्रीमती गीता रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्रीमती पूनम शर्मा स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, श्रीमती रेणु कुमारी स0अ0 प्रा0वि0 विज्ञाना बुढाना, श्रीमती ममता सिंह स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती अर्चना स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती विदूषी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती स्वाति खाटियान स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती अंजू रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती अंजू वर्मा स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती मनीशा स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती शगुन मित्तल स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती अलका स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती रीना देवी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी बघरा, श्रीमती रीना देवी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहपुर, श्री नवनीत कुमार, व0लि0 ख0शि0अ0 शाहपुर, श्री हरेन्द्र कुमार, स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहपुर, श्रीमती रेखा रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहपुर, श्रीमती अनु रानी स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहपुर, कु0 रीनू स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहपुर, श्री रजनीश कुमार स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहपुर, श्री सुनित कुमार स0अ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोरना, श्री रामपाल सिंह, प्रवक्ता जनता इण्टर कॉलेज भोपा, श्रीमती गीतांजली ंसिह प्रवक्ता नगरपालिका इण्टर कॉलेज मु0नगर, श्री अंकुर कुमार ,स0अ0 डी0ए0वी0 इ0कॉ0 मु0नगर, श्रीमती अंजु, प्रवक्ता आर्य कन्या इण्टर कॉलेज मु0नगर, श्रीमती ममता सिंह, प्रवक्ता जैन इण्टर कॉलेज मु0नगर, श्रीमती मंजूलता आर्य, प्रवक्ता जैन इण्टर कॉलेज मु0नगर, श्री अमित कुमार, परिचारक एस0डी0इण्टल कॉलेज मु0नगर, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, स0अ0 एस0डी0इण्टर कॉलेज मु0नगर,

श्रीमती रजनी वर्मा, स0अ0 वैदिक पुत्री इण्टर कॉलेज नई मंडी मु0नगर, श्रीमती अनूभा, स0अ0 वैदिक पुत्री इण्टर कॉलेज नई मंडी मु0नगर, श्री संजीव कुमार प्रवक्ता, डी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज बुढाना, श्रीमती रूपम शर्मा, स0अ0 दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इ0का0 नई मंडी मु0नगर, श्रीमती वन्दना, स0अ0 मार्डन इ0क0 रामराज, श्री सुरेन्द्र सिंह, परिचारक मार्डन इ0क0 रामराज, श्रीमती सुनीता देवी, लिपिक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मु0नगर, श्री जयवीर बेलदार, लो0नि0वि0 प्रा0ख0 मु0नगर, श्री दीपराज, लो0नि0वि0 प्रा0ख0 मु0नगर, श्री अतुल कुमार गुप्ता, वर्क सुपरवाईजर लो0नि0वि0 प्रा0ख0 मु0नगर, श्रीमती भावना, कनिष्ठ सहायक लो0नि0वि0 प्रा0ख0 मु0नगर, श्री विजयपाल, वर्क ऐजेन्ट लो0नि0वि0 नि0ख0-1 मु0नगर, श्री अरविन्द कुमार, वरिष्ठ सहायक लो0नि0वि0 नि0ख0-1 मु0नगर, श्री मदन लाल शर्मा, चतुर्थ श्रेणी जिला पंचायत मु0नगर जो कि अनुपस्थित रहे।

उन्होने बताया कि उक्त से पार्टी रवानगी स्थल से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, किन्तु सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण निर्धारित स्थल पर उपस्थित नही हुए। उन्होने कहा कि उक्त के द्वारा निर्वाचन कार्य में जानबूझकर अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया गया है, जो यह परिलक्षित करता है कि आप एक स्वेच्छाचारी कार्मिक है। आपका यह कृत्य उच्चाधिकारियों के आदेशों एवं निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है।

उन्होने बताया कि सम्बन्धित को नोटिस निर्गत करते हुए निर्देशित किया गया है कि दिनांक 04 दिसम्बर 2022 को पॉलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर उपस्थित न होने के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण पर्याप्त साक्ष्यों सहित इस कार्यालय में दिनांक 21 दिसम्बर 2022 तक स्वयं उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे कि क्यों न आपके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाते हुए दिनांक 04.12.2022 एवं 05.12.2022 के वेतन आहरण पर रोक लगाने के साथ-साथ आपको प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदत्त की जाए, जिसके आप स्वयं उत्तरदायित्व होंगे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15191 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three − 1 =