OK तो आप हर बात पर बोल देते हैं, लेकिन क्या जानते हैं इसका मतलब ?
हम सभी अक्सर बातों में या किसी से चैट में भी बात करते वक्त एक शब्द का इस्तेमाल जरूर करते हैं. यह शब्द ओके है. ओके ऐसा दो लेटर है, जिसका यूज आप अपनी अधिकतर बातों में करते हैं.
चाहे हम किसी की बात सहमत हों या नहीं. जब भी आपको ठीक है बोलना होता है, तो आप ओके का ही इस्तेमाल करते हैं. ये दो लेटर पूरे एक वाक्य जैसे काम करते हैं, लेकिन क्या आपको OK का फुल फॉर्म पता है? आज हम आपको इस खबर में बातएंगे कि आखिर ओक का मतलब क्या होता है.
ग्रीक शब्द है ओके
OK इंग्लिश भाषा का सबसे कॉमन वर्ड है. इसका मतलब है, ‘Olla Kalla’ है. यह एक ग्रीक शब्द है. इसका मतलब ‘सब ठीक’ होता है. ओके शब्द का जन्म 182 साल पहले हुआ था. इसकी शुरुआत अमेरिकी पत्रकार चार्ल्स गोर्डोन ग्रीन के दफ्तर से हुई थी.
इलेक्शन कैम्पेन से हुआ प्रचलित
इसके बाद साल 1840 में अमेरिकी राष्ट्रपति Martin Van Buren केरी ने जब इलेक्शन कैम्पेन में ओके शब्द का इस्तेमाल किया गया. तब से ये पूरी दुनिया में प्रचलित हो गया. इसके बाद से हर जगह लोग ‘ओके वर्ड’ को यूज करने लगे.
ओके को लेकर हैं कई सारे तर्क
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पहले ये कहा जाता था कि OK मूल अमेरिकी भारतीय जनजाति Choctaw के शब्द okeh से आया है. साथ ही यह दावा भी किया गया कि यह अफ्रीका की वोलोफ भाषा से लिया गया है. ऐसे में ओके को लेकर कई सारे अलग-अलग दावे और तर्क हैं. इसकी हकीकत में उत्पत्ति को लेकर हमेशा विवाद रहा है.