मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने व किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर भाकियू का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला
मुजफ्फरनगर । मोदी सरकार के ७ साल व किसान आंदोलन के ६ महीने पूरे होने पर भाकियू सहित किसानों ने प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।
भाकियू के चरण सिंह टिकैत व महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी की। राकेश टिकैत के आवास पर व किसानों ने अपने घरों पर काले झंडे लगाए।
किसानों ने ग्रामीण क्षेत्रो में भी काला झंडा लगाकर काला दिवस मनाकर विरोध किया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीनों कृषि कानून बिलो को वापस लेने के लिए प्रदर्शन किया।
भाकियू के चौधरी राकेश टिकैत की धर्मपत्नी सुनीता टिकैत व उनके पुत्र चरण सिंह टिकैत ने आवास से पैदल मार्च किया। महावीर चौक कार्यालय पर काला झंडा फहराया और चौक पर पुतला दहन किया।
विरोध प्रदर्शन में दर्जनों किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी रहे मौजूद रहे। किसानों ने छपार टॉल प्लाजा पर दिया धरना टोल फ्री करा दिया।

