संपादकीय विशेष

ट्रेनों का संचालन: 15 दिन के लिए आने जाने का करा सकते हैं रिजर्वेशन

मुजफ्फरनगर। प्रशासन द्वारा लोकडॉउन में दी गई छूट के बाद अब लोग बाजार ही नहीं बल्की रोजगार के लिए अन्य राज्यों और अन्य जनपदों में जानी की कोशिश कर रहे है।

लेकिन रेलवे के नियमों के अनुसार कोई भी यात्री मात्र 15 दिनों के लिए ही आने जाने का रिजर्वेशन करा सकता है। इस से रोजगार की तलाश में रेलवे स्टेशन पहुंच रहे यात्रियों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।

बागपत से रोडवेज बस से सफर कर मुजफ्फरनगर पहुंचे बागपत निवासी मौ.हाफीज ने बताया कि वह चंड़ीगढ़ में कंस्ट्रकसन का काम करता है। लॉकडाउ के बाद वह अपने जनपद बागपत वापस आगया था। लेकिन अब सरकरा द्वारा लॉकडाउन में छूट देने से हमारे मालिक का फोन आया था कि काम पर वापस आ जाओ।

उन्होंने बताया कि हम बागपत से रोडवेज की बस पकड़ कर मुजफ्फरनगर तो पहुंच गए है लेकिन रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर पता चला की चंड़ीगढ़ के लिए कोई ट्रेन नहीं है। अंबाला तक ट्रेनों का संचालन है। इसमे में भी दिल्ली अंबाला रेलवे मार्ग पर मात्र 2 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इंटरसिटी मेल और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन है।

जिसमें अंबाला तक पहुंचा जा सकता है। अन्य यात्री मौ. सलमान ने बताया कि इसके अलावा भी कई तरह की परेशानी सामने आ रही है। रेलवे अधिकारियों की माने तो अभी यात्रीयों को एक फार्म भरना पड़ेगा।

जिसमें यात्रा का सारा ब्यौरा देना होगा। उसे बाद यात्री को फोन पर एक मैसेज आएगा की किस तारिख को उसे अपनी यात्रा करनी है। किस ट्रेन से कितने समय ।

इतना ही नहीं यात्रियों को ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी यात्री को केवल 15 दिन के लिए ही यात्रा का आने जाने का रिजर्वेश करान होगा। इससे अधिक अवधी के लिए रिर्जेशन मान्य नहीं होगा। स्टेशन अधीक्षक विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि इस समय रेलवे स्टेशन से मात्र 2 ट्रेने ही गुजर रही है।

यात्री बेवजह स्टेशन पर न आएं। बहुत ही जरूरी कम से ही घर से बाहर निकले। हमेशा सेनेटाईजर का उपयोग हाथ साफ करने के लिए करते रहे। मुंह पर मास्क लगाए रखें।

Editorial Desk

संपादकीय टीम अनुभवी पेशेवरों का एक विविध समूह है, जो मीडिया उत्कृष्टता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्ध है। अकादमिक, पत्रकारिता, कानून और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ, प्रत्येक सदस्य अद्वितीय दृष्टिकोण और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करने के प्रति जुनून लाता है। टीम में वरिष्ठ संपादक, लेखक और विषय विशेषज्ञ शामिल हैं, जो व्यापक, समयबद्ध और आकर्षक लेख सुनिश्चित करते हैं। सार्थक वार्तालापों को बढ़ावा देने और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए समर्पित, टीम समाज को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर पाठकों को अच्छी तरह से सूचित रखती है।

Editorial Desk has 431 posts and counting. See all posts by Editorial Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =