Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

मिशन शक्ति 2021 के अंन्तर्गत आत्मरक्षा के गुर विषय पर सेमिनार का आयोजन

मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कालेज के सैल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट में मिशन शक्ति 2021 के अंन्तर्गत आत्मरक्षा के गुर विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम कालेज के प्राचार्य डा. एससी वार्ष्णेय, मिशन शक्ति की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती बीना शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया और सेमिनार का शुभारम्भ कराया।

सेमिनार का संचालन एनएसएस अधिकारी व सेल्फ फाइनेंस की हैड डा. बबीता ने किया। पल्लवी गर्ग व सूचि मित्तल ने इसमे सहयोग किया।
सेमिनार में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मिशन शक्ति की ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती बीना शर्मा ने कहा कि यह सेमिनार जहां ज्ञानवर्धक है वहीं पर आत्मविश्वास व आत्मबल बढाने वाली है।

उन्होंने कहा कि पुलिस महिलाओं की रक्षा के लिए विशेष प्रत्यनशील है बस मुसीबत में आप डायल करके उन्हे संदेश भेज दे बाकी काम वें खुद कर लेंगे।

कालेज के प्राचार्य डा. एससी वार्ष्णेय ने कहा कि आज विश्वस्तर पर दौर तेजी से बदल रहा है ऐसे में महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा के गुर सीखकर अपनी स्वंय की रक्षा करने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने विद्यार्थियां को अनेक टिप्स भी दिये। एनएसएस अधिकारी डा. बबीता गुप्ता ने कहा कि छात्र छात्राओं को अपना मनोबल ऊंचा रखना चाहिए तथा हर परिस्थिति से जूझने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने बाद में कालेज के फील्ड पर छात्र छात्राओं को जूडे कराटे का अभ्यास भी कराया। सेमिनार में डा. अरूणा, नीति अग्रवाल, कु. अंकिता ने भी अपने अपने टिप्स दिये।

सेमिनार आयोजन में डा. गौरव यादव, विकास कुमार, मीनाक्षी भारद्वाज, धीरज गिरधर, अभिषेक गोयल, पवी सैनी, निशि दूबे, प्रीति त्यागी, राहुल मिश्रा, सोनाक्षी धीमान आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा। यह कार्यक्रम गत 28 फरवरी से लगातार चल रहा है और सेमवार को इसका समापन होगा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 1 =