Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सदर विकास खण्ड का प्रेरणा ज्ञानोत्सव व प्रेरणा गोष्ठी का आयोजन: भाषा की बुनियादी क्षमता को विकसित करना है

मुजफ्फरनगर। जनपद में मिशन प्रेरणा को लेकर सदर विकास खण्ड का प्रेरणा ज्ञानोत्सव व प्रेरणा गोष्ठी का आयोजन बडे धूम-धाम से श्रीराम कॉलेज के सभागार में मनाया गया।

जिसमें अतिथि वक्ताओं ने कहा कि मिशन प्रेरणा का मुख्य उददेश्य बच्चों की पढाई को बेहतर बनाने के साथ-साथ पढाई के लिये आकर्षित करना है और इसमें मूल-भूत कौशल शिक्षणों को विशेष ध्यान देने के साथ-साथ गणित व भाषा की बुनियादी क्षमता को विकसित करना है व विद्यालयों व सदर विकास खण्ड को प्रेरक ब्लाक बनाना है।

परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम कॉलेज के सभागार में प्रेरणा ज्ञानोत्सव व प्रेरणा गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारम्भ बहादरपुर व नसीरपुर विद्यालय की बालिकाओं ने मॉ सरस्वती वन्दना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। अतिथियों ने मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सदर ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, एसडीएम सदर दीपक कुमार, डायट के उपप्राचार्य डा० अशोक कुमार िंसह, विशेष अतिथि बीडीओ सदर तुलसीराम प्रजापति, सदर खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार ने किया।

इस दौरान बहादरपुर, नसीरपुर, गडी सरवट, के बालक-बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गान व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड नाटिका, गीत व कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। महिला अध्यापिकाओं ने प्रेरणा मिशन के लोगो के साथ रंगोली बनाई और सदर ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने की शपथ ली।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मार्च २०२२ तक स्कूलों के ८० प्रतिशत बच्चों तथा प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा फाउंडेशन लनिंग गोल्स प्राप्त करते हुये विकास खण्ड जनपद एवं मण्डल को प्रेरक घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

उन्होने बताया कि आज समस्त विकास खण्डों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उददेश्य विद्यालयी शिक्षा का सुचारू क्रियांवन करना है। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं को रोचक शिक्षा की ओर ले जाये और शिक्षण कौशल बेहतर बनाकर प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करें।

करोना काल में बच्चों की पढाई प्रभावित हुई है अब शिक्षा व्यवस्था को सुचारू कर विकास खण्ड को प्रेरक बनाने के लिये तेजी से कार्य करें। सदर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी ने कहा कि शिक्षक मेहनत से कार्य कर रहे है कायाकल्प अभियान में स्कूलों की दशा व दिशा सुधरी है और मूल-भूत आवश्यकताओं की पूर्ति हुई जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा हैं।

ज्ञानोत्सव कार्यक्रम व संगोष्ठी में इससे पूर्व सदर ब्लाक के विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपने-अपने विद्यालयों की प्रगति व मिशन प्रेरणा को लेकर किये गये बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। शिक्षण की कई विधियों को अध्यापकों ने साझा किया। मुख्य अतिथि अमित चौधरी, एसडीएम सदर दीपक कुमार, उप प्राचार्य डायट डा० अशोक कुमार, बीडीओ तुलसीराम प्रजापति, खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार शर्मा व श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य ० प्रेरणा मित्तल के द्वारा विद्यालयां में कायाकल्प, सामुदायिक सहभागिता, सौन्दर्यकरण आदि सराहनीय कार्या के लिये प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, संदीप वर्मा, बालिन्दर कुमार, राम कुमार, सपना, खुशबू गोयल, सुनिता राठी, सुदेवी यादव, सरला प्रोहित, संजय शर्मा सहित अन्य शिक्षकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत बेहतर कार्य कराने के लिये ग्राम पंचायत अधिकारी अनुरोध सिंह, योगेश कुमार, हरिश चन्द्र, पवन कुमार को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा जैन व एआरपी दीपा िंसंघल ने संयुक्त रूप से किया, एआरपी दीवाकर शर्मा, नाथी राम, संध्या रानी, संगीता त्यागी।

कार्यक्रम में डा० संजीव सीमली, अरशद अली, रामधन गुप्ता, नाथीराम, रेहशूदीन राणा, शिव कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमा, कृष्ण शर्मा, रविन्द्र, संजय गर्ग, राकेश कुमार, विनोद कुमार, प्रवीण वर्मा, शमीम अख्तर, डा० संजीव नारायण, देवेन्द्र कुमार, अंकुर गर्ग, कुलदीप कुमार, विनोद सेन्ही, मीरा शर्मा, राजश्री शर्मा, रजनी बालियान, अलका रंजन, मंजु राठी, विकास रानी, आरती शर्मा, मधुबालियान, रिया चौधरी, भानु कपिल तोमर, अवदेश, निखिल कुमार, आकाशदीप, सुधीर कुमार, सचिन कुमार, अभिषेक शर्मा, हेमलता शर्मा सहित बीआरसी सदर बिलासपुर के समस्त कर्मचारी अधिकारी व सदर ब्लाक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज अध्यापक, संकुल प्रभारी अध्यापक, विद्यालयों के प्रबंध समिति अध्यक्ष, अभिभावक व अन्य विभागों के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा० प्रेरणा मित्तल ने की। खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा ने अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × one =