Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

सामूहिक नकल : जिला विद्यालय निरीक्षक के विरूद्व कार्यवाही

03188B26 0C66 11E7 814D 775Bded0C5Ff |जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनता इण्टर काॅलेज बाढ, में द्वितीय पाली की भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान एस0टी0एफ0 द्वारा सामूहिक नकल पकडे जाने के सम्बन्धी प्रकरण पर जिला विघालय निरीक्षक प्रवीण मिश्र के विरूद्व कराई गई जांच के आधार पर सामूहिक नकल एवं अनियमितता पर अनुशासनिक कार्यवाही व आरोप पत्र निर्गत किये जाने के लिए अपनी संस्तुति अपर प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा व प्रमुख सचिव, मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन को भेज दी है। 
जिलाधिकारी ने बताया कि नकल प्रकरण की जाॅच मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर से कराई गई, जिससे स्पष्ट हुआ कि जनता इण्टर काॅलिज बाढ के विषय में श्री रविन्द्र सिंह पुत्र श्री सुरेश चन्द निवासी 1592-इन्द्रा कालौनी मु0नगर द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित शिकायती प्रार्थना प्रेषित किया गया, जिसकी जाॅच श्री प्रवीण कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मु0नगर द्वारा की गयी जाॅच के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर इमला बोलकर नकल कराया जाना सम्भव नही है, इंगित करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करने सम्बन्धी सूचना उच्चाधिकारियों को प्रेषित की गयी है। इस विद्यालय के सम्बन्ध में श्री प्रवीण कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर जो कि जनपदीय परीक्षा समिति के सदस्य/सचिव है, के द्वारा उक्त समिति के समक्ष इस विद्यालय के विषय में प्राप्त शिकायतों के बारें में प्रकरण को नही रखा गया तथा अपने स्तर से ही जाॅच आॅख्या प्रेषित करते रहे, जबकि यह एक गम्भीर शिकायत थी। 
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण आॅनलाईन प्रक्रिया द्वारा कराये जाने हेतु नीति के अनुसार संस्थागत/व्यक्तिगत बालक परीक्षार्थियों का केन्द्र प्रत्येक विद्यालय/अग्रसारण केन्द्र से यथासम्भव 05 से 08 की परिधि  में आने वालों विद्यालयों में निर्धारित किया जाना था परन्तु जनता इण्टर काॅलेज बाढ में इण्टरमीडिएट परीक्षा की 67 छात्राएॅ, राजकीय हाईस्कूल रोनी हरजीपुर के 346 छात्र व 4 छात्राएॅं, राजकीय इण्टर कालेज मुथरा के 273 छात्र कुल 690 छात्र/छात्राएॅ की परीक्षा हेतु जनता इण्टर काॅलेज बाढ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुथरा से ग्राम बाढ के मध्य की दूरी लगभग 15 कि0मी0 है, जो शासनादेश के विपरीत है। 
जयहिन्द इण्टर काॅलेज चरथावल में इण्टरमीडिएट के 182 छात्र/छात्राओं हेतु परीक्षा केन्द्र तथा गांधी इण्टर काॅलेज में इण्टरमीडिएट के 164 छात्रों हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया। चरथावल से ग्राम मुथरा की दूरी मात्र 01 कि0मी0 है, किन्तु मुथरा के छात्रों का परीक्षा केन्द्र चरथावल न बनाकर जनता इण्टर काॅलेज बाढ को बनाया गया है। स्पष्ट है कि शासनादेश के विपरित केन्द्र आवंटित कराये गये है। इसके अतिरिक्त अभिलेखों के अनुसार जनपद के 03 परीक्षा केन्द्र ऐसे मिले है, जिनमें इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थी क्रमशः जनता इण्टर काॅलेज बाढ के 690, बी0एस0एस0 इण्टर काॅलेज पमनावली-चित्तौडा में 813 एवं दयावती आदर्श इण्टर काॅलेज कैडी में 656 परीक्षार्थी सम्मिलित है, जिनकी संख्या अन्य परीक्षा केन्द्रों से काफी अधिक है। इसी प्रकार जनता इण्टर काॅलेज गंगधाडी परीक्षा केन्द्र पर इण्टरमीडिएट के 425 परीक्षार्थी हेतु परीक्षा दे रहे थे। अभिलेखों के अनुसार इस केन्द्र पर 02 विद्यालयों क्रमशः एस0डी0 इण्टर काॅलेज मीरापुर व राजकीय हाईस्कूल जन्धेडी में पंजीकृत छात्रों का केन्द्र बनाया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों विद्यालयों की परीक्षा केन्द्र से दूरी क्रमशः लगभग 20 कि0मी0 एवं 12 कि0मी0 है, जो शासनादेश में उल्लिखित मानक के विपरीत है। अभिलेखों के रैण्डम परीक्षण से परिलक्षित हुआ कि केन्द्र निर्धारण के सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उनके स्टाफ की भूमिका संदिग्ध है। 
मुख्य विकास अधिकारी मु0नगर द्वारा पत्र के माध्यम से दिनांक 01.03.19 को श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक से ग्रामीण क्षेत्र में पडने वाले इण्टर काॅलिज के प्रधानाचार्यो की ज्येष्ठता सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, किन्तु जिला विद्यालय निरीक्षक मु0नगर द्वारा अपने पत्रांक के माध्यम से वरिष्ठता सूची के अनुसार प्रधानाचार्यो की सूची उपलब्ध न कराते हुए मात्र यह उल्लिखित किया गया कि माध्यमिक सहायता प्राप्त विद्यालयों केी प्रधानाचार्यो की कोई ज्येष्ठता सूची नही होती है, विद्यालय स्तर पर अध्यापकों एवं कर्मचारियों की ज्येष्ठता सूची निर्धारित की जाती है। अतैव श्री प्रवीण कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बिना किसी कारण का उल्लेख करते हुए प्रधानाचार्य जनता इण्टर काॅलेज लच्छेडा का नाम प्रस्तावित कर जनपदीय परीक्षा समिति में नामित करा दिया गया, जबकि शासनादेश के अनुपालन में ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति समस्त इण्टरमीडिएट काॅलेज के प्रधानाचार्यो में से वरिष्ठतम प्रधानाचार्य को समिति में सदस्य नामित होना चाहिए था।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्तानुसार श्री प्रवीण कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा के साथ नही करने, लापरवाही/संवेदहीनता तथा अपने अधीनस्थो पर शिथिल पर्यवेक्षण करने के फलस्वरूप अनुशासनिक कार्यवाही व आरोप पत्र निर्गत किये जाने की संस्तुति अपर प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा व प्रमुख सचिव, मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन को प्रेषित कर दी गई है। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =