उत्तर प्रदेश

Retired IG Kavindra Pratap बनें Vishwa Hindu Parishad के प्रांतीय अध्यक्ष

तीन महीने पहले आईजी के पद से रिटायर हुए कवींद्र प्रताप सिंह Vishwa Hindu Parishad के प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए। रविवार को इंदौर में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय समिति की बैठक ने ऐलान किया गया। इस दौरान क्षेत्र संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश गजेंद्र एवं प्रांत संगठन मंत्री काशी प्रांत मुकेश कुमार भी मौजूद रहे।

रिटायर आईजी कवींद्र प्रताप सिंह मूलरुप से सोनभद्र के रहने वाले हैं। केपी सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में करीब 35 साल की नौकरी पूरी करने के बाद में Vishwa Hindu Parishad से जुड़े हैं। कवींद्र प्रताप सिंह प्रयागराज एवं अयोध्या में आईजी रह चुके हैं। केपी सिंह की प्रयागराज कर्मभूमि रही है। प्रयागराज में वह एसपी रेलवे, एसपी ट्रैफिक कुंभ मेला 2013, डीआईजी कुंभ मेला 2019, आईजी प्रयागजराज जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके है।

Retired IG Kavindra Pratap का 1962 में जन्म हुआ था। उन्होने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी, एलएलबी और एलएलएम किया। जिसके बाद में उन्होने पुलिस ज्वाइन कर लिया था। लंबी पुलिस सेवा देने के बाद में वह तीन महीने पहले ही आईजी के पद से रिटायर हुए हैं। उसके बाद वह विश्व हिंदू परिषद से जुड़ गए हैं।

Vishwa Hindu Parishad केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए इस निर्णय के बारे में संगठन मंत्री काशी प्रांत मुकेश कुमार ने जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता अश्वनी कुमार के मुताबिक आज 2 जनवरी 2023 को नवनियुक्त अध्यक्ष कवींद्र प्रताप सिंह शाम 4 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। प्रयागराज के केसर भवन स्थित प्रांतीय कार्यालय में संगठन पदाधिकारी कवींद्र प्रताप सिंह का स्वागत करेंगे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − two =