भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के विज्ञापन को देखकर खुश Salman Khan
Salman Khan की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) का विज्ञापन इन दिनों हर तरफ छाया हुआ हैं. जिसे लेकर सलमान खान ने अब अलिजेह की खूब तारीफ की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस एड को शेयर करते हुए भांजी के लिए खास नोट भी लिखा. अलिजेह, सलमान की बहन अलविरा खान (Alvira Khan) और अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) की बेटी हैं.
View this post on Instagram
सलमान की भांजी हाल ही में एक ज्वैलरी ब्रांड के एड में दिखाई दीं जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर का बुना हुआ क्राaप टॉप और व्हाइट कलर की पेंट पहनी हुई हैं. इस एड में वो अपनी ज्वैलरी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
उनका लुक काफी एलीगेंट और खूबसूरत लग रहा है, सलमान ने इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अरे वाह आप कितने अच्छे लग रहे हैं बेटा अलिजेह अग्निहोत्री खान… भगवान आपको आशीर्वाद दें.”
अलिजेह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो 2019 से ही बॉलीवुड में डेब्यू की कोशिश कर रही हैं. वो इससे पहले भी अपनी मामी सीमा खान के डिज़ाइनर एड में नज़र आ चुकी हैं
