समाजवादी मजदूर सभा की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा ने मंसूरपुर निवासी माँगेराम को खतौली विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
मुजफ्फरनगर सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग में समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा ने मंसूरपुर निवासी माँगेराम को खतौली विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया है। pic.twitter.com/CZSeM5an88
— News & Features Network (@mzn_news) August 20, 2021
मीटिंग में सपा नेता जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने मजदूर सभा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मजदूर हितों के मुद्दे प्रमुखता से उठाने के लिए अपील की।
मीटिंग में मुख्य रूप से दुर्गेश कुमार यादव,नवेद रँगरेज,अहसान अंसारी,साबिर हव्वारी, अनुज प्रजापति,संदीप कुमार,दीपक बजाज,दिव्यम सिंह आदि पदाधिकारी मौजुद रहे।

