Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

छः दिवसीय स्टूडेण्ट एक्सीलेंस व लर्निंग प्रोग्राम का समापन

Img 20190831 114010 |डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्देशानुसार एस0 डी0 कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर में आर्ट आॅफ लिविंग संस्था के वरिष्ठ शिक्षकों श्रीमती सोनिया लूथरा व श्री संजीव जलोत्रा द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिये सेल्प (स्टूडेण्ट एक्सीलेंस व लर्निंग प्रोग्राम) के अन्र्तगत जीवन को सवांरने के गुर सिखाये गये। प्रोग्राम में प्रतिदिन छात्रों को नैतिक मूल्यों, सदाचार, संयम, क्रोध पर नियंत्रण एवं लक्ष्य पर केन्द्रित होने के एप्लाइड पहलुओं को सिखाया गया।

इस अवसर पर संस्थान के अधिशासी निदेशक एस0 एन0 चैहान ने बताया कि सेल्प प्रोग्राम छात्र हित में विभिन्न उदेश्यों की पूर्ति के लिये बनाया गया है। इस प्रोग्राम के माध्यम से छात्र/छात्राऐं बढे़ हुये ऊर्जा स्तर के माध्यम से अपनी ग्राह्य क्षमता व फलस्वरूप उत्पाद क्षमता को बढ़ा सकते है। कार्यक्रम के माडयूल इस तरह से बनाये गये है कि वे छात्र/छात्राओं में आत्म विश्वास व परिपक्वता बढ़ाकर अपने व्यवहार में प्रभावी बदलाव ला सके तथा टीम भावना का निर्माण कर सके।

स्थानीय एस0 डी0 कालेज आॅफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी, मुजफ्फरनगर में आर्ट आॅफ लिविंग संस्था द्वारा छः दिवसीय स्टूडेण्ट एक्सीलेंस व लर्निंग प्रोग्राम 

कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम से उपलब्ध अपने अनुभवों को साझा किया। छात्र/छात्राओं ने छः दिवसीय कार्यक्रम को अत्यन्त प्रभावकारी बताया और कालेज में इस प्रकार के और कार्यक्रमों को आयोजित करने की अपील की। डा0 चैहान ने छात्रों के अनुभव पर हर्ष वयक्त करते हुये कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ये छः दिवसीय सेल्प प्रोग्राम अपने उदेश्यों को प्राप्त करने में सफल रहा है। तथा कार्यक्रम में बताये गये अच्छे विचारों को अपने जीवन में उतारने की अपील की।

इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य  ए0के0 गौतम ने कहा कि सेल्प कार्यक्रम के तहत टेªनिंग को छः माडयूल्स में विभाजित किया गया था। प्रथम दिवस ग्राह्य क्षमता बढ़ाने और उच्च ऊर्जा स्तर प्राप्त करने के लिये। द्वितीय दिवस ध्यान के माध्यम से अन्तराव्यक्तिगत कौशल विकास हेतु। तीसरे दिवस में आत्म नियंत्रण तथा निर्णय क्षमता वृद्वि हेतु। चैथे दिन इस गतिमान युग में आत्मिक शांति कैसे प्राप्त करें। पाँचवे दिन इस कार्यक्रम में व्यवहार तथा टीम बिल्डिंग पर आर्ट आॅफ लिविंग के कारपोरेट ट्रेनर श्रीमती सोनिया लूथरा तथा श्री संजीव जलोत्रा द्वारा टेªनिंग दी गई। आज अंतिम दिवस आध्यात्मिकता को तनाव नियंत्रण विषय पर छात्र/छात्राओं को गुर दिये गये।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 पारेश कुमार, प्रो0 आर0 टी0 एस0 पुंडीर, श्री अभिषेक राय, श्री अंकुर सक्सेना, श्री आशीष बागला, श्री नीरज कुमार, श्री अमित गुप्ता, डा0 नितिन गुप्ता, डा0 संदीप कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री नवनीश गोयल आदि का सहयोग रहा।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk