Shamli News: थाने के बाहर लगे खंभे से विद्युत कनेक्शन काटते नजर आ रहे हैं बिजली कर्मी
Shamli News: थाना भवन थाना क्षेत्र का में viral video बिजली कर्मी थाने के बाहर लगे खंभे से विद्युत कनेक्शन काटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की सच्चाई जब पता करने की कोशिश की गई तो कहानी रोचक निकली। बता दें कि, थानाभवन क्षेत्र के बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन का नाम मेहताब है। चरथावल तिराहे पर मेहताब अपनी बाइक से जा रहा था तभी पुलिस वालों ने उसका चालान काट दिया। पुलिस ने उस पर 6000 रुपए का जुर्माना लगाया। चालान किए जाने से बिजली कर्मी आगबबूला हो गया। उसने अपना गुस्सा थाने की बिजली काटकर निकाला। पूछे जाने पर उसने बिजली का बिल बकाया होने की बात कही। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो की पड़ताल की गई तो संविदा कर्मी लाइनमैन ने बताया। उसकी तनख्वाह 5000 रुपए प्रतिमाह है। मगर, उसका चालान 6000 रुपए का काट दिया गया। वह बाइक से लाइन चेक करने के बाद लौट रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहन रखी थी। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया। हेलमेट नहीं पहने होने पर उसने कहा, कि मैं लाइनमैन हूं। बिजली लाइन चेक कर लौट रहा हूं। उसका कहना है कि, तब उसने पुलिस को कहा भी था कि आगे से वह हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करेगा। नियमों के हिसाब से ही चलेगा।
पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया कि ‘बिजली विभाग के कर्मचारी लूट-खसोट करते हैं। अधिक बिल भेजते हैं। विद्युत कर्मचारी हो तो चालान जरूर काटा जाएगा। जबकि, उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया।’वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी की अपनी-अपनी राय है। किसी का कहना है कि अगर बिजली कर्मी का वेतन ही 5000 रुपए है तो वो 6000 रुपए का चालान कैसे भरेगा।

