स्थापना महोत्सव हेतु सज गया है Muzaffarnagar का श्री Salasar Balaji Dham
विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज (Salasar Balaji Dham) के एकमात्र धाम जिसमें एक ही धाम में श्री बालाजी महाराज के 30 से अधिक उन विग्रह स्वरूपों की स्थापना की गई है जो अलग अलग सिद्ध पीठों में विराजित हैं । ऐसे दिव्य धाम को स्थापना महोत्सव पर विशेष रूप से सुसज्जित किया गया है.
श्री सालासर बालाजी धाम (Salasar Balaji Dham) मुजफ्फरनगर के सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 6 फरवरी 2022 से श्री सालासर बालाजी धाम को भव्य अलौकिक रूप से लाईटों-गुब्बारों-फूलों से सुसज्जित किया गया है। सम्पूर्ण श्री सालासर बालाजी (Salasar Balaji Dham) दरबार व श्री बालाजी महाराज के सभी दिव्य स्वरूपों को विशेष चोला चढ़ाकर श्रृंगारित व सुसज्जित किया गया है ।
इस वर्ष यह त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव दिनांक 6 फरवरी 2022 दिन रविवार से दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार तक आयोजित जायेगा।
जिसमें आज दिनांक 7 फरवरी को सांयकाल 7 बजे महाआरती आयोजित होगी तथा श्री सालासर बालाजी दरबार में छप्पन भोग लगाया जाएगा
दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को विश्व शांति की मंगलकामना हेतु मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा स्थान-हनुमान मंदिर, हनुमान चौक-शामली रोड से प्रातः 7 बजे से विगत मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा की भांति श्री सालासर बालाजी धाम (Salasar Balaji Dham) मुजफ्फरनगर तक आयोजित की जाएगी
श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने यह भी बताया कि इसी दिन दिनांक 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार को ही श्री सालासर बालाजी धाम के विशाल प्रांगण में श्री सुन्दर काण्ड पाठ व भजन गायन (नगर की सुप्रसिद्ध मंडली द्वारा) का आयोजन होगा।
तत्पश्चात श्री बालाजी महाराज(Salasar Balaji Dham) के भोग के बाद विशाल भण्डारे के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन होगा।उक्त सभी कार्यक्रम कोविंड गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किए जाएंगे।