खेल जगत

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप करने के करीब पहुंचा दक्षिण अफ्रीका

 दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए 324 रन का लक्ष्य दिया है. तीसरे दिन के खेल अंत होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.

पहली पारी में 149 रन की बढ़त बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. केमार रोच ने 52 रन पर चार विकेट और काइल मायर्स 24 रन पर तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 73 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन वान डेर डुसेन के नाबाद 75 और कागिसो रबाडा के 40 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका 174 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने छह ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं. कीरोन पावेल नौ जबकि क्रेग ब्रेथवेट पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज को अंतिम दिन जीत के लिए 309 रन की दरकार है और उसके लिए यह लक्ष्य पहाड़ जैसा साबित हो सकता है क्योंकि टीम अब तक सीरीज की तीन पारियों में सर्वाधिक 162 रन ही बना सकी है.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी सीरीज के दौरान रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं और टूटती पिच पर उनके लिए बड़ा लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा. ब्रेथवेट का मनोबल हालांकि 2017 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ इसी तरह के हालात में लक्ष्य हासिल करने से बढ़ा होगा क्योंकि उन्होंने तब चौथी पारी में 134 रन बनाए थे.

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही इस सीरीज का आयोजन पिछले साल होना था. इतना ही नहीं यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस सीरीज को एक साल के लिए टाल दिया गया और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से सीरीज का कोई महत्व नहीं रह गया.

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =