Mathura: व्यापारी से 11.93 लाख रुपये हड़पने के बाद जयपुर के फर्म स्वामी ने दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
Mathura के घीया मंडी क्षेत्र में रहने वाले दीपक अग्रवाल, जिनकी फर्म ‘रतन लाल हीरा लाल दाल वालों’ के नाम से मशहूर है, ने इस धोखाधड़ी की शिकायत की है। उनका कारोबार घी, तेल, आटा और मैदा जैसे उत्पादों का है। व्यापार में अपने साथी जयपुर स्थित ‘मैसर्स ए एन फूड्स’ नामक फर्म से उनकी आपूर्ति की व्यवस्था थी, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें भारी धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा।
Read more...