Budhana Police अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 29 सितम्बर को पीडिता द्वारा थाना बुढाना पर 03 अभियुक्तगण द्वारा उसे बहला फुसलाकर खेत में ले जाने, दुष्कर्म करने, वीडियो बनाने व वीडियो वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 02 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहीत पुत्र लोकिन्द्र निवासी भसाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध धर्मवीर सिंह, कां. करनवीर, सुरेन्द्र कुमार, आकाश कुमार थाना बुढाना शामिल रहे।
Read more...