India Tibet सहयोग मंच द्वारा तवांग सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन
भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा पिछले २० साल से तवांग सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी उपलक्ष्य में इस साल भी भारत के लगभग सभी प्रदेशों गुजरात, महाराष्ट्र ,राजस्थान, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उत्तरांचल, दिल्ली, तेलंगाना, मेघालय, असम से ढाई सो तीर्थ यात्री सुबह ८ः०० बजे गुवाहाटी से तीर्थ यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
माननीय इंद्रेश वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व संस्थापक भारत तिब्बत सहयोग मंच व्यक्तिगत रूप में वहां प्रस्तुत रहकर यात्रा को तवांग की ओर रवाना करेंगे और भूमला बॉर्डर पर भी जाकर तीर्थ यात्रियों का हौसला अफजाई करेंगे। यह यात्रा चीन द्वारा १९६२ में भारत पर किए गए आक्रमण के दौरान चीनी सेना तवांग जिले से २० नवंबर को ही वापस लौटी थी
इस उपलक्ष में India Tibet भारत तिब्बत सहयोग मंच तवांग जाकर पथ प्रदर्शन करता है और भूमला बॉर्डर पर जाकर चीन की सैनिकों के सामने बॉर्डर पर चीन मुर्दाबाद, चीन हाय हाय के नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट करता है और साथ ही साथ भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाकर भारत की शान बढ़ता है और तिब्बत को चीन से आजाद करने के लिए नारेबाजी करता है
भारत तिब्बत सहयोग मंच का मुख्य उद्देश्य तिब्बत को चीन से आजाद करना ही है ।भारत के सभी प्रदेशों से आए तीर्थ यात्रीगण एक दिन पहले गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी जी के दर्शन करते हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर अगले दिन तवांग की ओर रवाना होते हैं, यदि देखा जाए तो तवांग इतनी खूबसूरत जगह है कि इसके आगे स्विट्जरलैंड भी फेल है
वहां की वादियां ,नदियां, झरने, पहाड़, बर्फ, खूबसूरती वाकई काबिले तारीफ है जो एक बार तवांग यात्रा पर चला जाता है उसका बार-बार वहां जाने का मन करता है। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पंकज गोयल राष्ट्रीय महामंत्री, प्रमोद गोयल राष्ट्रीय मंत्री, मांगेराम, संदीप चौधरी प्रांत अध्यक्ष, विजय वर्मा जिला अध्यक्ष आदि है।

