‘थैंक गॉड’: आ रहे हैं अजय देवगन
अजय देवगन की साल की शुरुआम में आई फिल्म ‘तांहाजी’ ने दर्शकों के बीच रोमांच पैदा कर दिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. तांहाजी से पहले उन्होंने कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ में रकुल प्रीत सिंह और तबू के साथ काम किया था
इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया. अब एक बार फिर अजय देवगन इस फिल्म के मेकर्स के साथ एक और कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
अजय देवगन और फिल्मकार इंद्र कुमार सुपरहिट फिल्म ‘टोटल धमाल’ के बाद एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं. उन्होंने एक नई कॉमेडी फिल्म की आधिकारिक घोषणा की है.
फिल्म का नाम ‘थैंक गॉड’ है. फिल्म में रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी.बॉलीवुडहंगामा डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म एक ऐसी जोड़ी और एक नासमझ पुरुष की है
जो समाज में सुधार करने के लिए बाहर निकलते हैं और उनके साथ मजेदार किस्से होते हैं.कथित तौर पर इंद्र कुमार कई सालों से इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं.
#AjayDevgn to reunite with #DeDePyarDe costar #RakulPreetSingh for his #TotalDhamaal director, #IndraKumar's #ThankGodhttps://t.co/IYHSI7e4tP
— BollywoodLife (@bollywood_life) March 23, 2020
वेबसाइट ने रकुल प्रीत के हवाले से बताया कि फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो निर्माता 2021 की गर्मियों में इसके रिलीज की तारीफ घोषित कर सकते हैं.
https://twitter.com/ItsKiranMakwana/status/1242014253105606656?s=20
