जानलेवा साबित हो रहे हैं जानसठ रोड के गड्ढे, रोजाना हो रहे हादसे, दिनभर लगा रहता है जाम
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड के जानलेवा गड्ढे के कारण गुरुवार को दिन भर जाम लगा रहा। दरअसल बाईपास से लेकर निराना तक छह ऐसे गड्ढे है, जिनकी गहराई कई-कई फिट है, जो हादसों को दावत दे रहे है।
बीते 24 घन्टे में हुई बारिश के कारण सड़क में बने गड्ढे तालाब में तब्दील हो गए है, जिस कारण सड़क गायब हो गई है। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन से भी शिकायत की गई है
लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई है, जिससे लोगों में रोष प्रकट हो गया है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने का निर्णय भी लिया गया है।

