Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई, तमाम कल कारखानों में विशेष पूजा के आयोजन

Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला इंदिरा कॉलोनी में विश्वकर्मा पूजा दिवस को बड़े धूमध हम के साथ मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातः कालीन यज्ञ साथ पूजा अर्चना की गई। यज्ञ में पुरोहित सत्यव्रत आर्य जी एवं यजमान के रूप में स० बलविंदर सिंह एवं उनको धर्मपत्नी मनप्रीत कौर व आशीष विश्वकर्मा व उसकी धर्मपत्नि शिवी धीमान रही।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष स० बलविन्दर सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा जी उच्च कोटि के ऋषि-मुनि, महात्मा देवता और परमेश्वर है। संसार के रचयिता और अन्न धन के दाता सांसारिक सुख संपत्ति धन वैभव और ऐश्वर्य आदि इन्हीं की कृपा से मिलता है। यही विराट विश्वकर्मा आदि विश्वकर्मा है।

विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ के अध्यक्ष निर्मलसिंह धीमान ने बताया कि सृष्टि की रचना के पश्चात शिल्प असाध्य विज्ञान आदि सब वर्गों के प्राणियों को स्थिर रखने के लिए पत्थर और लकड़ी की प्रतिमाओं का निर्माण के लिए और लोगों का उपकार करने के लिए ब्रह्मा जी ने विश्वकर्मा को पृथ्वी पर उत्पन्न किया।

कार्यक्रम में जगदीश पांचाल सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, मुकेश धीमान अध्यक्ष रामपुरी धर्मशाला, बिजेन्द्र धीमान अन्ती ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार श्रंगी, मा० महेंद्र दत्त धीमान, डॉ० अमन सिंह, विजेंद्र धीमान, नरेश विश्वकर्मा, जनार्धन विश्वकर्मा, मा० रविदत्त धीमान, ब्रजपाल ध मान, महेंद्र सिंह विश्वकर्मा, सतीश धीमान, नरेंद्र कुमार, वेदप्रकाश शिवसेना, प्रवीण उर्फ बिट्टु, रमेशचंद, प्रमोद कुमार, अर्जन धीमान, राजेश धीमान, हरविन्द्र सिंह, सतीश धीमान ताजपुर, मुकेश धीमान गालिबपुर, ओमप्रकाश बीजेपी, आत्माराम धीमान आदि उपस्थित रहे।

 

9 News 8 |
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। विश्वकर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इसके अलावा तमाम कल कारखानों में विशेष पूजा के आयोजन किए गए। विश्वकर्मा समाज द्वारा भोपा रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में इस मौके पर हवन पूजन किया गया। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, सपा के तमाम नेेेेेेेेेेेता और विश्वकर्मा समाज के लोग बडी संख्या में विश्वकर्मा जयंती के आयोजनों में शामिल हुए।

जनपद के औद्योगिक क्षेत्र में भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मशीनों की पूजा और हवन आदि के आयोजन किए गए। आनंदपुरी पेट्रोल पंप के बराबर वाली विश्वकर्मा मंदिर में आज विश्वकर्मा जयंती के मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा व बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश पांचाल ने हवन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर विश्वकर्मा जयंती मनाई। सभी ने जनपदवासियों को दी विश्वकर्मा जयंती शुभकामनाएं दीं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =