धर्मगुरुओं और कस्बे के जिम्मेदारों के साथ थाना प्रभारी व कस्बा चौकी प्रभारी ने शांति समिति की मीटिंग ली
शाहपुर। जामिया गुलजार ए मोहम्मदी कस्बा शाहपुर मैं जमीअत उलमा ए हिंद कस्बा शाहपुर और इमाम संगठन वह मदीना ट्रस्ट और शाहपुर के जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे. इस दौरान थाना प्रभारी ने अपने विचारो को रखते हुये कहा अभी कोरोना वायरस समाप्त नहीं हुआ हे इस लिए अभी भी कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये इस वर्ष भी अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा करें
समाज के अंदर भाईचारा एकता का पैगाम दे कोई भी ऐसा मौका ना आने दे जो मुझे कानूनी कार्यवाही करनी पड़े ओर प्रतिबंधित जानवरो की कुर्बानी बिलकुल नहीं होगी
उन्होंने कहा की हमे आपस में भाईचारे के साथ ही त्यौहार को मनाना हे और इसी दौरान हाजी शाहिद त्यागी प्रदेश सचिव ने जमीअत उलमा ए हिंद के पैगाम को आम करते हुए कहा आपस में भाईचारा और मोहब्बत से त्यौहार मनाए और हमवतन भाइयों को कोई तकलीफ ना होने दें और जमीयत मोहब्बत का पैगाम देती आई है और देती रहेगी और तोहीद त्यागी चेयरमैन मदीना ट्रस्ट ने कहा हम कस्बा शाहपुर मे मोहब्बत का पैगाम देते आए हैं और देते रहेंगे
हम हिंदू भाइयों को साथ लेकर चलते हैं और चलते रहेंगे और जमीअत उलमा ए हिंद का यही पैगाम है ओर इस दौरान सोशल मीडिया पर कुर्बानी के फोटो आदि को ना डालने को भी कहा मीटिंग के दौरान शाहपुर थाना प्रभारी को चिन्ह भेंट कर कर सम्मानित किया गया
मीटिंग में मुख्य रूप से मौलाना इकबाल कासमी मुफ्ती मोहम्मद आदिल हाजी इलियास कुरैशी हाजी महमूद कुरैशी हाजी शाहिद त्यागी तमजीद त्यागी अलीम अंसारी हाजी अकरम कुरैशी एहसान अंसारी बाबू कमालुद्दीन अंसारी मौलाना वकील तोहिद त्यागी चेयरमैन मदीना ट्रस्ट हाजी नईम हाजी उस्मान कुरैशी बिलाल कुरेशी मौलाना मनसब कारी हुसैन इलियास मिस्त्री शकील अंसारी इमरान अंसारी शहजाद मलिक गफ्फार मलिक रेहान मलिक मिस्त्री लाला मेहरबान राणा कल्लू राणा कस्बे के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे आदि

